No Onion Garlic Recipe | Hariyali Paneer Recipe:अगर आप शाकाहारी हैं और प्याज-लहसुन से परहेज करते हैं, तो यह हरीयाली पनीर रेसिपी जो कि No Onion Garlic Hariyali Paneer Recipe परफेक्ट है. खासतौर पर व्रत, तीज त्योहार या जैन फूड लवर्स के लिए यह बेहतरीन डिश है.
इसमें नट्स जैसे कि काजू-बादाम का उपयोग क्रीमीनेस और ग्रेवी कर लिये लौकी, हरी मिर्च और शिमला मिर्च का उपयोग किया जाता है जो इस जैन रेसपी को हेल्दी और टेस्टी बनाते हैं. यह One Pot Recipe है जिसे आसानी से प्रेशर कुकर में बनाया जा सकता है और खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.
Teej Special Hariyali Paneer Recipe: हरीयाली पनीर बनाने के लिए सामग्री

Hariyali Paneer ग्रेवी के लिए
- तेल – 1 बड़ा चम्मच
- लौकी (बॉटल गार्ड) – ½ कप (कटी हुई)
- शिमला मिर्च – ½ कप (कटी हुई)
- बादाम – 7-8
- काजू – 7-8
- तेजपत्ता – 1
- दालचीनी – 1 इंच
- इलायची – 2
- लौंग – 3
- काली मिर्च – 4
- हरी मिर्च – 2 (स्वाद अनुसार)
- नमक – स्वादानुसार
- पानी – ¼ कप
पनीर मैरीनेशन के लिए
- पनीर – ½ कप
- काला नमक – ¼ छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
- जीरा पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- कसूरी मेथी – ¼ छोटा चम्मच
- दही – 1½ छोटा चम्मच
- सौंफ पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
गार्निश के लिए
- फ्रेश क्रीम
- हरा धनिया (कटा हुआ)
Teej Special Recipe of Hariyali Paneer Recipe: हरीयाली पनीर बनाने की विधि
- सबसे पहले प्रेशर कुकर में तेल गरम करें. इसमें लौकी, शिमला मिर्च, काजू-बादाम और सभी साबुत मसाले (तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची, लौंग, काली मिर्च) डालें.
- नमक और पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब कुकर में एक स्टील की रिंग रखें और उसके ऊपर एक स्टील का बर्तन रखें.
- उस बर्तन में पनीर डालें और सभी मरीनशन वाली सामग्री (दही, मसाले) डालकर अच्छे से मिला लें.
- कुकर का ढक्कन बंद कर 3-4 सीटी आने तक पकाएं.
- अब कुकर खोलें और पनीर वाले बर्तन को निकाल लें.
- कुकर में बनी हुई सब्जियों को मिक्सर में डालकर मुलायम पेस्ट बना लें. यही आपकी हरीयाली ग्रेवी होगी.
- इस ग्रेवी में मरीनेट किया हुआ पनीर डालकर हल्की आंच पर 3-4 मिनट पकाएं.
- ऊपर से फ्रेश क्रीम और हरा धनिया डालकर सजाएं.
यह हरीयाली पनीर रोटी, नान, पराठा या जीरा राइस के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें प्याज-लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, फिर भी इसका स्वाद किसी रेस्टोरेंट स्टाइल करी से कम नहीं है.
उपवास में आप साबूदाना परांठा, चीला या फिर व्रत में खायें जानें वाले आटे जैसे कुटटू के आटे की रोटी के साथ खा सकते है.
Also Read: Vrat Recipe of Idli: समा के चावल से बनायें व्रत वाली इडली जानें ये आसान रेसिपी
Also Read: Peanut Mint Chutney Recipe: मूंगफली और पुदीने से बनी यह चटनी हर स्नैक को बना देगी खास
Also Read: Green Chutney Pulao: पुदीना-धनिया चटनी से बनाएं टेस्टी हरियाली पुलाव

