14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Raksha Bandhan Wishes Live: हीरो कहने वाली बहन… यहां से भेजें भाई-बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन के पावन दिन पर बहन भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार देता है. साथ ही जीवन भर रक्षा करने का वचन भी देता है. इस पावन त्योहार की खुशियों को बढ़ाने के लिए अपने भाई-बहन को यहां से भेजें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.

लाइव अपडेट

Happy Raksha Bandhan 2022: राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2022: याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना

तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना

आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना

Happy Raksha Bandhan 2022: भगवान हर जगह नहीं हो

भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया,

और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती

इसलिए भगवान ने बहन को बनाया।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2022: बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2022: जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,

लेकिन ओय हीरो कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2022: किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2022: मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा

मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,

मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा

मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ

लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ

Happy Raksha bandhan 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: खुश किसमत होती है वो बहन

खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

राखी पर्व की हार्दिक बधाई

Happy Raksha Bandhan 2022: सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: राखी का त्योहार था

राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,

भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,

बहना बोली 'कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।'

Happy Raksha Bandhan 2022: जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: चावल की खुशबू और केसर का सिंगार

चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2022: सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: सावन की रिमझिम फुहार है

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: चंदन का टीका रेशम का धागा


चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2022: दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

Happy Raksha Bandhan 2022: है ये कच्चे धागों का बंधन

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: आया राखी का त्यौहार


आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: आया राखी का त्यौहार

आया राखी का त्यौहार

छाई खुशियों की बहार

एक रेशम की डोरी से बांधा

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार

आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: खुश किस्मत होती है वो बहन


खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: अनोखा भी है, निराला भी है


अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: है ये कच्चे धागों का बंधन

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: सबसे प्यारी मेरी बहना


सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: सावन की रिमझिम फुहार है

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: है ये कच्चे धागों का बंधन

है ये कच्चे धागों का बंधन

टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर

और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का

ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2022: कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

Happy Raksha Bandhan 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा 

किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2022: सबसे प्यारी मेरी बहना

सबसे प्यारी मेरी बहना

सुख में दुःख में साथ रहना

जीवन की खुशिया है तुमसे

तुम हो तो फिर क्या कहना

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Happy Raksha Bandhan 2022: राखी का त्योहार आया

राखी का त्योहार आया

खुशियों की बहार लाया

आज ये दुआ करते हैं हम

भैया खुश रहो तुम हरदम

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

खुश किस्मत होती है वो बहन

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें