Happy Karva Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Hindi Status, Quotes, Photos, Messages, GIF Pics, HD Wallpapers Download: पति की लंबी आयु या इच्छानुसार वर प्राप्ति के लिए महिलाओं का कठिन व्रत करवा चौथ शुरू हो गया है. इस व्रत से दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होता है और प्यार भी बढ़ता है. व्रत रखने वाली महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं और दुल्हन की तरह श्रृंगार करती हैं और आभूषण पहनती हैं. कोरोना के चलते इस वर्ष महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें करवाचौथ की बधाई नहीं दे सकती हैं. लेकिन वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए तो शुभकामनाएं दी ही जा सकती हैं. यहां से अपने प्रियजनों को दें करवाचौथ की शुभकामनाएं.
चांद की पूजा से करती हूं
तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल जुदा।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई...
मेहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई...
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं