29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day: दो सहेलियों से जानें दोस्ती के क्या हैं कायदे-कानून

इस दुनिया में ज्यादातर रिश्ते के टूटने का एक कारण ईर्ष्या है. अगर आपका दोस्त अपने काम में आगे बढ़ता है, तो उसे पूरा सपोर्ट दें. आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता रखना अलग बात है, लेकिन किसी की सफलता से जल कर कुछ नहीं पाया जा सकता.

अलका ‘सोनी’

कहते हैं कि सभी रिश्ते ऊपर वाले बनाते हैं. हमारे माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी या बच्चे, ये सब रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं. इनसे हमारा खून का, कर्तव्य का और जिम्मेदारियों का रिश्ता होता है. कहने को हमारे आसपास रिश्तों में बंधे कई लोग होते हैं, लेकिन जीवन में ऐसा मोड़ जरूर आता है, जब हमें अपनी भावनाएं, अपनी हर बात को शेयर करने के लिए पक्के मित्र की जरूरत होती है. अगर वह हमउम्र हो, तो खूब जमती है, जिसके साथ हम हंसते हैं, रोते हैं, घूमते-फिरते हैं, रातों को जागकर पढ़ाई करते हैं. यहां दो पक्की सहेलियां अपनी सात वर्षों की दोस्ती के अनुभवों पर बता रही हैं कि हर रिश्ते की तरह दोस्ती के भी कुछ कायदे होते हैं…

अपने बीच कभी ना आने दें ईर्ष्या भाव

इस दुनिया में ज्यादातर रिश्ते के टूटने का एक कारण ईर्ष्या है. अगर आपका दोस्त अपने काम में आगे बढ़ता है, तो उसे पूरा सपोर्ट दें. आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता रखना अलग बात है, लेकिन किसी की सफलता से जल कर कुछ नहीं पाया जा सकता.

दोस्ती में स्वार्थी ना बनें

रिया और टीना बेस्ट फ्रेंड थे. लेकिन टीना, रिया को समझ नहीं पायी. रिया को जब जरूरत होती तब वह टीना के नजदीक आती. फिर काम निकलने के बाद उससे दूरी बना लेती. टीना को जब यह बात समझ आयी, उसने रिया से दूरी बना ली. स्वार्थी स्वभाव आपको किसी का दोस्त बनने नहीं दे सकता है. इससे बचें.

रिश्ते को सहज बनाये रखें

एक और बात जिसका ध्यान हर रिश्ते में रखना चाहिए. वह यह कि ओवर पॉजिसिव होना ठीक नहीं. आपको अपने दोस्त का साथ चाहे कितना भी प्यारा क्यों ना लगे, उसे थोड़ा फ्री भी छोड़ना चाहिए. पॉजिसिव कभी नहीं बनना चाहिए. उसे आपके साथ सहज महसूस लगना चाहिए. ऐसा ना हो कि उसे आपके साथ घुटन होने लगे.

दोस्त जैसा है, वैसा ही स्वीकार करें

इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता. हर इंसान में कुछ कमियां हो सकती हैं. अगर हमें किसी से दोस्ती रखनी है, तो उन कमियों को थोड़ा नजरअंदाज करना होगा. साथ ही उसमें मौजूद खूबियों को अपनाना होगा. तभी रिश्ता खूबसूरत बना रहता है. हां, मित्रवत उसकी कमियों को दूर कर सकते हैं, तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी. अपने आप से समझौता किये बगैर लोगों को जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार करना सीखना चाहिए. मित्रता नायाब चीज है, इसे संभाल कर रखें. इसे छोटी-छोटी बातों में टूटने न दें. एक सच्चा मित्र पथ-प्रदर्शक की तरह होता है. दोस्ती के कायदों को मानते हुए इसे जीवन में निभाने की भरपूर कोशिश करें. , जिनका सही से पालन किया जाये, तो ये दोस्ती अटूट होगी और एक मिसाल बन सकती है…

करें एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र

सच्चा दोस्त वही है, जो आपके महत्व को समझे. आपके दोस्त को लगना चाहिए कि वह आपके लिए बेहद खास महत्व रखता है. उसके बिना आपको खाली-सा लगता है. खास अवसरों पर उसे आप छोटे-छोटे उपहार देकर या जरूरत के वक्त साथ निभा कर यह जता सकते हैं कि वह आपके लिए बहुत खास मायने रखता है. इससे दोस्ती पर कभी आंच नहीं आयेगी.

मैं पूजा के साथ अपनी हर बात शेयर करती हैं, क्योंकि पूजा मुझे सबसे बढ़िया सुझाव देती है. मेरी अच्छाइयों के साथ मेरी कमियां भी बताती है और उसे दूर करने में मदद भी करती है. हमारी दोस्ती अनकंडीशनल है. हम दोनों ने दोस्ती के कुछ रूल्स बना रखे हैं और उसका पालन करते हैं.

– प्राची कुमारी, पश्चिम बंगाल

मेरी बेस्ट फ्रेंड है प्राची. हमारी दोस्ती सात वर्षों से है. कहने को तो बहुत से दोस्त हैं, लेकिन प्राची जैसी कोई नहीं. हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझती हैं. हर जन्म में मुझे प्राची ही दोस्त के रूप में मिले, यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है.

– पूजा मंडल, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें