Happy Diwali 2025 Wishes: शाम ढलते ही पूरा शहर दीपावली की जगमगाती रोशनी में नहा उठेगा. गलियों से लेकर सड़कों तक रंग-बिरंगी झालरों और बल्बों की चमक से चारों ओर उत्सव का माहौल होगा. दीपों की मनमोहक सजावट से पूरा देश एक नई रौनक में डूब जाएगा. इस रोशनी के पर्व को और खास बनाने के लिए अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं.
भेजें ये शुभकामनाएं:
दीपों का ये पर्व आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
आपके घर आंगन में सुख-समृद्धि के दीप जलाए.
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!


