मुख्य बातें
Happy Christmas Day 2020, Nibandh, Speech, Essay, Bhashan: क्रिश्चियन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस आ चुका है. हर साल की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को मनाया जाना है. इसी दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट जन्मे थे. यही कारण है कि इसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. मेरी क्रिसमस से लेकर सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, केक व अन्य सभी चिजों का अपना महत्व होता है. 15 दिन पहले से ही मसीह समाज पर्व की तैयारियों में जुट जाते हैं. स्कूलों-कॉलेजों में निबंध, एस्से कंपटीशन करवाया जाता है. ऐसे में आइये देखते हैं कुछ फॉर्मेट..
