14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday Wishes In Hindi: हर खुशी हो तेरे पास, हर दिन तेरा हो खास… जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेजें अपनों को यहां से शुभकामनाएं 

Happy Birthday Wishes In Hindi: बर्थडे पर भेजना चाहते हैं दोस्तों, घरवालों और किसी खास इंसान को दिल को खुश कर देने वाले संदेश, तो यहां देखें बेस्ट बर्थडे विशेज.

Happy Birthday Wishes In Hindi: कई बार हम अपने दोस्तों, घर या परिवार के किसी खास सदस्य को जन्मदिन की बधाई देते समय कुछ ऐसा कहना चाहते हैं जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और उनका दिल खुश हो जाए. लेकिन कई बार हमारे अंदर बोलने को बहुत कुछ होता है पर शब्द नहीं मिल पाते जिनसे हम अपनी भावनाएं बोल नहीं पाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं सबसे प्यारी, दिल को छू लेने वाली खास बर्थडे विशेज, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार या किसी भी खास इंसान को भेजकर उनका दिन और भी यादगार और खुशियों से भरा बना सकते हैं. 

  • मेरे यार, तेरी दोस्ती मेरी जान है, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Happy Birthday To You Mere Dost 

Happy Birthday To You Mere Dost 
Happy Birthday To You Mere Dost 
  • तू मुस्कुराता रहे जिंदगी भर, यही मेरी दुआ है, 

हैप्पी बर्थडे भाई/बहन!

आज का दिन तेरे नाम, चलो मस्ती करते हैं तमाम!

Happy Birthday To You 

Happy Birthday To You 
Happy Birthday To You 
  • तेरी हर ख्वाहिश पूरी हो, हर दिन टॉपर बन तू जरूरी हो!

Happy Birthday To You 

  • खिलते रहें जीवन के सारे रंग,

हर सुबह लाए खुशियों का संग,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • सूरज की किरणें चमकाएं आपकी राह,

फूलों की खुशबू करे आपकी चाह.

जन्मदिन हो आपका सबसे खास!

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! 

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! 
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! 
  • आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे. 

भगवान आपको लंबी उम्र, अच्छी सेहत और ढेर सारी खुशियां दे,

आपका हर दिन पहले से ज्यादा खूबसूरत हो, यही दुआ है मेरी. 

  • आपकी मुस्कान कभी ना खोए, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!

ये दिन आपके लिए खुशियों का संदेश लाए, जन्मदिन मुबारक!

ईश्वर करे आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे, और हर मंजिल आपके कदम चूमे. 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • जन्मदिन का ये दिन लाए आपके जीवन में ढेर सारी सफलता. 

मुस्कान आपके होठों से कभी ना जाए, आपकी हर इच्छा पूरी हो जाए.

खुशियां आपके कदम चूमें, दुख कभी पास ना आएं!

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Birthday Wishes 6
Happy birthday wishes in hindi: हर खुशी हो तेरे पास, हर दिन तेरा हो खास… जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेजें अपनों को यहां से शुभकामनाएं  8
  • हर खुशी हो तेरे पास,

हर दिन तेरा हो खास. 

तेरी मुस्कान यूं ही बनी रहे,

और जिंदगी में हो सिर्फ उल्लास. 

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

  • आसमान से निकले रोशनी,

तेरे दिल में भर दे प्यार. 

हर दिन हो खूबसूरत,

जैसे तू है बेशुमार. 

Happy Birthday Wishes 5
Birthday wishes
  • फूलों जैसी महक हो तेरी जिंदगी,

सितारों जैसी चमक हो तेरी मुस्कान. 

यही दुआ है मेरी हर दफा,

रहे तू हमेशा मेरे पास, मेरे जान!

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel