Haldi Amla Water Benefits: सुबह उठते ही हम लोग सबसे पहले चाय और कॉफी पीना चाहते हैं. लेकिन अगर आप अपनी इस आदत में थोड़ा बदलाव करके कुछ हेल्दी ड्रिंक्स पीने की आदत डाले तो यह हमारी सेहत के लिये फायदेमंद हो सकता है. आयुर्वेद में आंवला और कच्ची हल्दी के कई गुणों का जिक्र किया गया है. अगर आप सुबह खाली पेट इन दोनों चीजों को मिलाकर पीतें हैं तो इससे आपको कई हेल्थ बेनीफिटस मिल सकते हैं. आयुर्वेद में माना जाता है कि हर दिन सुबह इसे पीने से ना सिर्फ आपका पाचन सही रहता है बल्कि स्किन और बालों की सेहत भी बेहतर होती है. तो चलिये जानते हैं आंवला और कच्ची हल्दी के 5 जबरदस्त फायदे.
- इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए : हल्दी में करक्यूमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो शरीर को संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है. आंवला विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. दोनों मिलकर शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं.
- पाचन तंत्र को करे दुरुस्त : हल्दी और आंवला दोनों ही डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. सुबह इसे पीने से पेट साफ रहता है एसिडिटी और गैस की समस्याएं कम होती हैं.
- त्वचा को बनाएं ग्लोइंग : आंवला खून को साफ करता है और हल्दी शरीर से टॉक्सिन्स निकालती है. इन दोनों के मिश्रण से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है और पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं कम होती हैं.
- वजन घटाने में मददगार : इस ड्रिंक को रोज सुबह लेने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है जिससे फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज होती है. साथ ही ये क्रेविंग को कंट्रोल करता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
- बालों के लिए वरदान : आंवला बालों की जड़ों को मजबूत करता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है. हल्दी स्कैल्प की सफाई करती है. इनका पानी बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाता है.
Also Read : Besan Roti Benefits: डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और वजन के लिए रामबाण रोटी
Also Read : Morning Habits for Gut Health:सुबह के ये 5 मैजिक हैबिट्स बदल सकते हैं आपकी पाचन तंत्र की सेहत
Also Read : Health Tips : फिटनेस ऐसा कि हर कोई हो जाए दीवाना, बस करना होगा आपको यह काम
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

