Hair Care: हमारे बाल जितने खूबसूरत और हेल्दी होते हैं हम अंदर से उतने ही ज्यादा खुश और कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं. वहीं, जब हमारे बाल डैमेज्ड होते हैं या फिर झड़ रहे होते हैं तो इसकी वजह से परेशान भी रहने लगते हैं. जब बालों का झड़ना या फिर डैमेज होना शुरू होता है तो हम तरह-तरह के शैंपू और अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये प्रोडक्ट्स चाहे कितने भी अच्छे या फिर टॉप रेटेड क्यों न हों हमारे डैमेज्ड बालों को ठीक करने में मदद नहीं कर पाते क्योंकि हमारे बाल किसी अन्य चीज की वजह से नहीं बल्कि बालों को गलत तरीके से शैंपू करने और धोने की वजह से डैमेज हो चुके होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अक्सर शैंपू करते समय दोहराते हैं. जब आप इन गलतियों को समय रहते सुधारते नहीं हैं तो आपके बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं और साथ ही कई बार आपके गंजेपन का कारण भी बनते हैं.
आधे से ज्यादा लोग गलत तरीके से करते हैं शैंपू
अक्सर हम शैंपू करते समय यह गलती करते ही हैं. जब हम शैंपू कर रहे होते हैं तो हाथों में इसे लेकर अपने बालों के जड़ों से लेकर सिरे तक लगा लेते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा करना सबसे बड़ी गलतियों में से एक है. जब आप शैंपू करें तो इसे सिर्फ अपने स्कैल्प पर लगाएं क्योंकि धूल और ऑइल यहीं पर जमा होते हैं. वहीं, जब आप बालों के सिरों पर शैंपू लगते हैं तो इससे वे ड्राई और डैमेज्ड हो जाते हैं. इस बात का खास ख्याल रखें कि जब आप शैंपू कर रहे हैं तो इसे सिरों पर न लगाएं बल्कि सिर्फ स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर धोएं. बाकि बालों को आप हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Care: स्प्लिट एंड्स को कहें बाय-बाय! अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं घने, खूबसूरत और हेल्दी बाल
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सपनों जैसे बाल पाने का सीक्रेट है आंवला और एलोवेरा जूस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे
गीले बालों पर कंडीशनर करने की गलती
बालों के ड्राई और डैमेज्ड होने के पीछे यह भी एक बड़ी गलती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हेल्दी, खूबसूरत और शाइनी रहे तो ऐसे में आपको कभी भी शैंपू करने के तुरंत बाद गीले बालों पर कंडीशनर या फिर हेयर मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जब आपके बाल गीले होते हैं तो ऐसे में वे कंडीशनर के गुणों को ठीक से एब्जॉर्ब नहीं कर पाते हैं. अगर आप बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले एक्स्ट्रा पानी को बाहर जरूर निकाल लें.
गर्म पानी से बालों को धोने की न करें गलती
यह एक गलत बात है कि बालों को गर्म पानी से धोने से वे बेहतर तरीके से साफ होते हैं. जब आप काफी ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोते हैं तो उनमें मौजूद नेचुरल ऑइल्स धुल जाते हैं जो आगे चलकर रूखे और बेजान बालों का कारण बनता है. इसके अलावा आपको स्कैल्प में खुजली की प्रॉब्लम से भी जूझना पड़ता है. बता दें ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोने से जड़ें भी कमजोर होती हैं और आपका हेयरफॉल शुरू हो सकता है. अगर आपने इस गलती को समय रहते सुधारा नहीं तो कुछ ही समय में आपके सिर पर गंजेपन के लक्षण दिखने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Dyeing Tips: बालों को कलर करवाते समय करते हैं ये गलतियां? लुक हो जाएगा बर्बाद और कॉन्फिडेंस जीरो!

