Guru Gobind Singh Birthday 2021, Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes, Photos, Gifs, status: गुरु गोबिंद सिंह जी को एक महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि भी माना जाता है। इनके त्याग और वीरता की आजतक मिसाल दी जाती है. हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ. धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिख समुदाय के लोग इसे गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के रुप में मनाते हैं. आज के दिन सिख समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है। अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोग माथा टेकते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए यह शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, सवा लाख से एक लड़ांऊ? उनके अनुसार शक्ति और वीरता के संदर्भ में उनका एक सिख सवा लाख लोगों के बराबर है. कोरोना काल के कारण इस साल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है, ऐसे में आप सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. यहां से भेजे अपने प्रियजनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के बधाई संदेश
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले
ऐसी है कामना मेरी
गुरु की कृपा से आएगी
घर-घर में खुशहाली
दुश्मन नाल साम, दाम, भेद, आदिक उपाय वर्तने अते उपरांत युद्ध करना: दुश्मन से लड़ने से पहले साम, दाम, भेद और दंड का सहारा लें.
गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार.
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 की बधाई.
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी!!
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!
गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे…
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ..
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन्
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे,
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु गोविन्द सिंह का
आशीर्वाद मिले आपको ख़ुशी का जीवन से
रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ उन्मूलन करता है
तो वह अपने अंदर सबसे बड़ा आराम और
स्थायी शांति कि अनुभूति करता है.
ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है,
ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें,
और बुराई से दूर रहें
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021
भै काहू को देत नहि,
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
आपको गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की
बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां
अपनी मधुरता, सहनशीलता, सौम्यता के कारण पहचाने जाने वाले सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद जी का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को बिहार के पटना जिले में हुआ था. इनके पिता जी का नाम गुरु तेगबहादुर था जो सिखों के नौवें गुरु थे. सन् 1699 में गुरु गोबिंद जी ने खालासा पंथ की स्थापना की, उन्होने मुगलो के खिलाफ 14 युद्ध लड़े और अपने परिवार को इन युद्धों मे बलिदान कर दिया. और इसी बलिदान के कारण उन्हे सर्वदानी भी कहा जाता है.
गुरु गोबिंद सिंह एक लेखक भी थे, उन्होंने स्वयं कई ग्रंथों की रचना की थी. कहा जाता है कि उनके दरबार में हमेशा 52 कवियों और लेखकों की उपस्थिति रहती थी, इसलिए उन्हें 'संत सिपाही' भी कहा जाता था. गुरु गोबिंद सिंह को ज्ञान, सैन्य क्षमता आदि के लिए जाना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने संस्कृत, फारसी, पंजाबी और अरबी भाषाएं भी सीखीं थी। साथ ही उन्होंने धनुष-बाण, तलवार, भाला चलाने की कला भी सीखी.