15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Morning Messages LIVE Updates: सुबह नई … अपने चाहने वालों को बोलें गुड मॉर्निंग

Good Morning Night Messages LIVE Updates: डिजिटल युग में खत के जरिए संदेश भेजने का ट्रेंड कम हो गया है पर आप वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अपने चाहने वालों को मैसेज भेज सकते हैं. हम आपको लिए लाए हैं गुड मॉर्निंग, गुड नाइट और बर्थडे मैसेजेज की लिस्ट जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को विश कर सकते हैं. आप अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति या पत्नी को भी यहां से रोमांटिक मैसेजेज भेज सकते हैं

लाइव अपडेट

Good Morning Dear: तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश

ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.

वो हर एक सुबह तुम्हे

एक नए दिन का उपहार देता है.

Good Morning Dear: सूरज तु उनको मेरा पैगाम देना 

सूरज तु उनको मेरा पैगाम देना,

खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,

जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,

तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.

सुप्रभात!

Good Morning Dear: ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,

सब के लिये “खुशियाँ” लाना,

हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,

sहर आँगन में फूल खिलाना.

Good Morning Dear: आसमान में इतने तारे हो की

आसमान में इतने तारे हो की,

आसमान न दिखाई दे..

आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,

गम न दिखाई दे.

Good Morning Dear: सूरज निकलने का वक्त हो गया

सूरज निकलने का वक्त हो गया

फूल खिलने का वक़्त हो गया

मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त

सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया.

Good Morning Dear: हर स्कूल में लिखा होता है

हर स्कूल में लिखा होता है,

असूल तोडना मना है!

हर बाग में लिखा होता है,

फूल तोडना मना है!

हर खेल में लिखा होता है,

रूल तोडना मना है!

काश..!

रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,

लिखा होता की, किसी का

साथ छोड़ना मना है.

Good Morning Dear: हर सुबह की धूप कुछ याद

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,

हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,

ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,

निगाहों पर सुबह-सुबह,

अपनों की याद आ ही जाती है.

Good Morning Dear: चाय के कप से उठते धुंए में

चाय के कप से उठते धुंए में,

तेरी शक्ल नज़र आती है,

तेरे ख्यालों में खोकर,

अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.

Good Morning Dear:सुंदरता हो न हो

सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,

खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,

रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,

मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.

Good Morning Dear: जीवन का इम्तिहान


जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!

Good Morning Dear: नयी सुबह खुशियों का घेरा

नयी सुबह खुशियों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेर

Good Morning Dear: ताजी हवा में फूलो ...

ताजी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

Good Morning Dear: जिसने हमे ये प्यारी ...


जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!

Good Morning Dear: हो जाइए आप भी ...

हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को

Good Morning Dear: पानी की बूंदे फूलो

पानी की बूंदे फूलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है

Good Morning Dear: हर सुबह एक नई शुरुआत होती है

हर सुबह एक नई शुरुआत होती है,
मुस्कुरा कर प्यार से
गुड मॉर्निंग बोलने से ही खुशियां साथ होती हैं.
Good Morning Dear

Good Night Dear: तुम्हें देखकर मेरे दिन


तुम्हें देखकर मेरे दिन की शुरुआत होती है
तुम्हें ‘गुड नाइट’ कह कर ही मेरी रात होती है
गुड नाइट डियर

Good Night Dear: ख्वाब मेरा बस इतना सा है

ख्वाब मेरा बस इतना सा है
सुहानी रात और चांदनी
तारों की छांव और तुम
आई मिस यू, गुड नाइट

Good Night Dear: कुछ आदतें कभी

कुछ आदतें कभी बदली नहीं जाती
आपको गुड नाइट विश किए बिना नींद नहीं आती
गुड नाइट डियर, स्लीप वेल

Good Night Dear: चांद ने कर दिया सितारों

चांद ने कर दिया सितारों को invite,

और सूरज ने पकड़ ली है सुबह की flight,

ईश्वर को याद कर को और बंद कर लो light,

मेरा मैसेज पढ़ो लिखा होगा

Good Night

Good Night Dear: ना मुझे चांद चाहिए ना

ना मुझे चांद चाहिए ना मुझे सितारों की ज़रूरत है

मुझे तो बस आपके गुड नाईट मैसेज का इंतज़ार है।

Good Night Dear: सोने से पहले पूरे दिन

सोने से पहले पूरे दिन आपके के साथ

जो भी अच्छा हुआ

उसके लिए रब का दिल से धन्यवाद करना न भूले

Good Night Dear: चांदनी लेकर ये रात

चांदनी लेकर ये रात आपके सामने आये,

आसमान के सारे सितारें आपको लोरी गाकर सुलायें

आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने,

कि आप सोते हुए सपना देखकर भी सदा मुस्कुराएं

Good Night Dear: जिन लोगो को ख्वाब देखना

जिन लोगो को ख्वाब देखना अच्छा लगता है,

उनको रात छोटी लगती है।

और जिन्हें अपने सपनों को पूरा करना अच्छा लगता है,

उनको दिन छोटी लगती है

Good Night Dear: काश की आप एक चांद और मैं सितारा होता

काश की आप एक चांद और मैं सितारा होता,

आसमां पर हमारा एक आशियाना होता,

लोग तुम्हे बस दुर से देखते,

नजदीक से देखने का हक सिर्फ़ हमारा होता

Good Night Dear: हर कोई सो जाता है आने

हर कोई सो जाता है आने वाले कल ये लिए

लेकिन ये नहीं सोचता कि जिसका दिल दुखाया है

आज वो चैन से सोया भी होगा या नहीं

Good Night Dear: रात को जब चाँद तारे चमकते हैं

रात को जब चाँद तारे चमकते हैं,

हम हरदम उनकी याद में तड़पते हैं,

वो तो चले गए हमें छोड़कर

हम रात भर उनसे मिलने को तरसते हैं

Good Night Dear: हो चुकी रात अब सो भी जाओ

हो चुकी रात अब सो भी जाओ,

जो तेरे दिल के हो करीब उनके खयालों में खो जाओ,

कर रहा होगा कोई इंतजार तेरा

सपनों में ही सही उनसे मिल तो आओ

Good Night Dear: रात गहरी हो रही है

रात गहरी हो रही है,

अब लाइट बुझा दीजिए,

एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है,

बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए

Good Night Dear: मोमबत्तियां नहीं जला

मोमबत्तियां नहीं जला करती है लाइट के बिना,

चांद नहीं चमक सकता नाईट के बिना,

तो मैं कैसे सो जाऊं तुमको गुड नाईट कहे बिना।

Good Night Dear: अगर सितारों में नूर ना होता

अगर सितारों में नूर ना होता,

तो ये दिल मजबूर ना होता!!

हम आपको गुड नाइट ज़रूर कहने आते

अगर आपका घर दूर ना होता!!

Good Night Dear: चांद को भेजा है

चांद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए!!

अब रात हो गई है सो जाओ, मीठे सपनो में जाने के लिए!!

फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए!!

Good Night Dear: हर सुबह एक नई शुरुआत होती है

हर सुबह एक नई शुरुआत होती है,

मुस्कुरा कर प्यार से

गुड मॉर्निंग बोलने से ही खुशियां साथ होती हैं.

Good Night Dear

Good Night Dear: अब सो भी जाइए हो चुकी है रात

अब सो भी जाइए हो चुकी है रात,

जो हैं दिल के करीब खो जाइए उनके ख्यालों में,

आपका भी कोई कर रहा होगा इंतजार,

ख़्वाबों में ही सही मिल तो आइये उनसे

Good Night Dear: सारी चॉंदनी बिखर गई है

सारी चॉंदनी बिखर गई है,

रब से है ये हमारी दुआ,

तारों की रोशनी है जितनी प्‍यारी,

उतनी ही प्यारी हो आपकी नींद भी

Good Night Dear: यह सुहानी रात हो आपको मुबारक

यह सुहानी रात हो आपको मुबारक,

ख्वाबो में भी आपको मिले खुदा का साथ,

जब आपकी आँखे खुले तो,

आपके साथ हो ढेरो खुशियां

Good Night Dear: महकते रहो फूलों की तरह

महकते रहो फूलों की तरह,

चमकते रहो सितारों की तरह,

ये ज़िंदगी मिली है किस्मत से,

खुद भी हँसो और हँसाते रहो औरों को भी

Good Night Dear: दिल की किताब में था

दिल की किताब में था उनका गुलाब,

रात की नींद में था उनका ख्वाब,

जब हमने पूछा कितना प्यार करते हो ?

तुम्हारे बिना मर जायंगे ये जबाब था उनका

Good Night Dear: पलकों में सजा लेना

पलकों में सजा लेना मीठी मीठी यादें,

दिल में बसा लेना साथ गुज़रे पल को,

फिर भी दिल को न मिले सुकून तो,

मुस्कुरा कर सपनो में मुझे बुला लेना

Good Night Dear: तेरी तो आदत बन गई है

तेरी तो आदत बन गई है मुझे रुला कर सोना,

तुझे निंद से भी नफरत हो जायेगी जिस दिन मेरी आँख ना खुली

Good Night Dear: गुड नाईट के जरिये

गुड नाईट के जरिये भेजवाया है सन्देश की उनको सोला के आओ पहले,

फिर मेरी आँखों में भी चुपके से आकर बस जाओ ।

शुभ रात्रि

Good Night Dear: आपकी याद जब रात

आपकी याद जब रात में आती है,

आपकी तस्वीर सितारों में नज़र आती है,

उस चेहरे को खोजती है निगाहें,

जिसकी याद में हो जाती है सुबह

Good Night Dear: ऐसा लगता है होने

ऐसा लगता है होने जा रहा है कुछ,

मीठे सपनों में कोई खोने जा रहा है,

ए चाँद अपनी रोशनी कर दे धीमी,

मेरा कोई अपना जा रहा हैं सोने

Good Night Dear: हल्का सा शोर हो रहा है दिल में

हल्का सा शोर हो रहा है दिल में,

बिना संस दिल भी हो रहा है बोर,

कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,

बिना गुड नाईट किए ही सो रहा है

Good Night Dear: ऐ दिल सो जा

ऐ दिल सो जा अब तेरे शहर में है बहुत धुन्ध,

अपने नजर नहीं आते और जो नजर आते है वो अपने नहीं

Good Night Dear: ख्वाबों को आंखों

ख्वाबों को आंखों में सजा कर

सो जाओ तुम मुस्कुरा कर

गुड नाइट डियर

Good Night Dear: दिनभर मिली खुशियां

दिनभर मिली खुशियां बाहों में समेट लो

आ गई रात सुहानी, प्यारे-प्यारे सपने देख लो

गुड नाइट, स्लीप वेल

Good Night Dear: तुम्हें देखकर मेरे दिन

तुम्हें देखकर मेरे दिन की शुरुआत होती है

तुम्हें ‘गुड नाइट’ कह कर ही मेरी रात होती है

गुड नाइट डियर

Good Night Dear: ख्वाब मेरा बस इतना सा है

ख्वाब मेरा बस इतना सा है

सुहानी रात और चांदनी

तारों की छांव और तुम

आई मिस यू, गुड नाइट

Good Night Dear: ख्वाब मेरा बस इतना सा है

ख्वाब मेरा बस इतना सा है
सुहानी रात और चांदनी
तारों की छांव और तुम
आई मिस यू, गुड नाइट

Good Night Dear: कुछ आदतें कभी

कुछ आदतें कभी बदली नहीं जाती
आपको गुड नाइट विश किए बिना नींद नहीं आती
गुड नाइट डियर, स्लीप वेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें