27.7 C
Ranchi
Advertisement

Gita Updesh: स्वयं देवता भी करते है इन लोगों की सहायता जिनमें होता है यह विशेष गुण

Gita Updesh: गीता में कहा गया है कि सत्कर्म करने वालों की सहायता स्वयं देवता करते हैं, जबकि असत्य मार्ग पर चलने वालों का साथ अपने भी छोड़ देते हैं.

Gita Updesh: भगवद गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाली एक दिव्य मार्गदर्शिका है. इसमें श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो ज्ञान दिया, वह आज भी हर इंसान के जीवन में उतना ही प्रासंगिक है. गीता में कहा गया है कि

“सत्कर्म करने वालों की सहायता स्वयं देवता भी करते हैं, जबकि असत्य के मार्ग पर चलने वालों का अपना सगा भी साथ छोड़ देता है. सत्कर्म ही स्वर्ग का सच्चा मार्ग है.”

-गीता उपदेश

यह उपदेश जीवन में अच्छाई, ईमानदारी और सत्य की शक्ति को दर्शाता है.

Gita Updesh: सिर्फ इन लोगों पर बरसता है भगवान का आशीर्वाद

Gita Updesh
Gita updesh

Bhagavad Gita Teachings: सत्कर्म करने वाले कैसे होते हैं देवताओं को प्रिय?

Importance of Satkarma : सत्कर्म यानी अच्छे कार्य – जिनमें किसी की मदद करना, सच्चाई पर चलना, अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना, किसी को धोखा न देना, और स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के कल्याण के लिए काम करना शामिल होता है.
ऐसे व्यक्ति:

  • दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं
  • आत्मबल से भरपूर होते हैं
  • बिना किसी लालच के सेवा करते हैं
  • हर स्थिति में सत्य का साथ देते हैं

शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करता है, उसकी सहायता स्वयं ईश्वर करते हैं. प्रकृति और देवता भी ऐसे व्यक्तियों का मार्ग प्रशस्त करते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य केवल अपना नहीं, पूरे समाज का कल्याण होता है.

कौन लोग होते हैं जिनका साथ छोड़ देते हैं अपने भी?

  • जो झूठ, छल-कपट और धोखे का सहारा लेते हैं
  • जिनके कर्म दूसरों को हानि पहुँचाते हैं
  • जो केवल स्वार्थ के लिए रिश्ते निभाते हैं
  • जो किसी भी हद तक गिर सकते हैं अपने फायदे के लिए

ऐसे लोग चाहे किसी भी संबंध में हों, समय आने पर अपने सगे भी उनसे दूरी बना लेते हैं. समाज में उनकी साख गिरती जाती है और अंततः वे अकेले रह जाते हैं.

सत्कर्म ही स्वर्ग का सौपान है. यदि आप जीवन में शांति, सफलता और आत्मसंतोष चाहते हैं तो सच्चाई और अच्छे कर्मों को अपनाइए. जो भी इस मार्ग पर चलेगा, उसकी सहायता स्वयं देवता करेंगे और संसार भी उसे सम्मान देगा.

Also Read: Gita Updesh: जिसे यह बातें होती है पता उसे कभी नहीं सताती चिंता

Also Read: Sadhguru Relationship Tips: क्या कोई भी रिश्ता अटूट होता है? जानें रिश्तों को मजबूत बनाने के उपाय

Also Read: Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार औरत कभी उधार नहीं रखती ये 4 चीजें बल्कि दोगुना करके लौटाती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel