21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi Recipe: इस चतुर्थी गणेशजी को भोग लगाएं उनके मन पसंदीदा मोदक का, जानें बनाने की विधि

Ganesh Chaturthi Recipe : गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भगवान गणेश को भोग लगाएं उनके मन पसंदीदा मोदक का, दिन बन जायेगा खास, आईए इस लेख के माध्यम से जानते है मोदक बनाने की आसान रेसिपी के बारे में.

Ganesh Chaturthi Recipe: गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो भगवान गणेश के आगमन का प्रतीक है, इस खास दिन, घर-घर में भगवान गणेश को श्रद्धा और प्रेमपूर्वक पूजा जाता है, गणेश जी के प्रिय भोगों में मोदक प्रमुख हैं, मोदक बनाने की विधि नीचे दिए गए चरणों के अनुसार आसान और स्वादिष्ट है :-

Gan
Ganesh chaturthi recipe: इस चतुर्थी गणेशजी को भोग लगाएं उनके मन पसंदीदा मोदक का, जानें बनाने की विधि 2

– सामग्री की तैयारी:

  • सूजी: 1 कप
  • घी: 2 टेबलस्पून
  • नारीयल (नारियल): 1 कप (कसा हुआ)
  • चीनी: 1 कप
  • पानी: 1 कप
  • इलायची पाउडर: 1/2 टीस्पून
  • मेवा (बादाम, किशमिश, पिस्ता): 2 टेबलस्पून (कटे हुए)

Also read : Homemade Night Cream : डार्क सर्कल को करें गायब ये होम मेड नाईट क्रीम के साथ, आप भी जानें

– आटा तैयार करें:

  • एक पैन में 2 टेबलस्पून घी गरम करें.
  • उसमें 1 कप सूजी डालें और अच्छी तरह भूनें जब तक इसका रंग सुनहरा न हो जाए.
  • सूजी को ठंडा होने दें.

Also read : Ganesh Chaturthi 2024: घर सजावट और रंगोली की आसान और सुंदर तैयारियां

– फिलिंग तैयार करें:

  • एक पैन में 1 कप कसे हुए नारियल और 1 कप चीनी डालें.
  • इसे मध्यम आंच पर पकाएं और चम्मच से हिलाते रहें.
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और चीनी पूरी तरह से घुल जाए, तब उसमें 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर, और कटे हुए मेवा डालें.
  • अब नींबू का रस डालें और अच्छे से मिला लें, भरवां मिश्रण को ठंडा होने दें.

Also read : Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्यों नहीं देखना चाहिए चांद, गलती से दिख जाएं तो क्या करें?

– मोदक का आकार दें:

  • सूजी के मिश्रण को एक कप पानी के साथ गूंध लें, आटा ऐसा होना चाहिए जो हाथों से आसानी से न निकले.
  • छोटे-छोटे आटे के गोले बनाएं और उन्हें हथेली पर दबाकर गोल करें.
  • बीच में तैयार नारियल की फिलिंग भरें और मोदक के किनारों को बंद करके आकार दें.

– मोदक को भाप में पकाएं:

  • एक स्टीमर में पानी उबालें और उसमें मोदक को स्टैंड पर रखें.
  • मोदक को 10-15 मिनट तक भाप में पकाएं.

Also read : Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां

Also read : Vastu Tips for laxmi: घर की इस दीवार पर ठोक दें कील, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और भर जाएगा भंडार

– सजावट और पेशकश करें:

  • मोदक पकने के बाद, उन्हें हल्के से घी से ब्रश करें और गरमागरम गणेशजी को भोग लगाएं.

ALso see : क्या आपने भी खाया है समक चावल? यहां जानें पूरी जानकारी

इस विधि से बने मोदक न केवल भगवान गणेश को पसंद आएंगे बल्कि आपके परिवार और दोस्तों को भी बहुत भाएंगे, गणेश चतुर्थी पर इस विशेष भोग को अपने घर के वातावरण को और भी शुभ और आनंदमय बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें