Flower Jewellery for Haldi: शादी का हर रस्में बेहद खास होती है, जिसमें हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का अपना अलग ही मजा होता है. हल्दी सेरेमनी के मौके पर दुल्हन पीले रंग की पोशाक में नजर आती है, और लुक को पूरा बनाती है खूबसूरत फ्लावर ज्वेलरी.
फूलों से बनी ज्वेलरी दुल्हन के लुक में नैचुरल फ्रेशनस और एलिगेंस जोड़ती है. आजकल रियल और आर्टिफिशियल फ्लावर ज्वेलरी दोनों ही ट्रेंड में हैं.इसके अलावा दुल्हनें अपने लुक को सबसे अलग बनाने के लिए न्यू ट्रेंड्स भी ट्राइ कर रही है.
Haldi Ceremony Flower Jewellery: दुल्हन को दें नैचुरल ब्यूटी टच – देखें सबसे सुंदर फ्लावर ज्वेलरी कलेक्श

Artificial Flower Jewellery for Haldi: आर्टिफिशियल फ्लावर ज्वेलरी फॉर हल्दी
अगर आप ऐसी ज्वेलरी चाहती हैं जो पूरे फंक्शन में बिना मुरझाए टिकी रहे, तो आर्टिफिशियल फ्लावर ज्वेलरी सबसे सही ऑप्शन है. यह हल्की, कलरफुल होती है. येलो और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन में फ्लावर हार, बाजूबंद, और मांगटीका हल्दी के लिए परफेक्ट लगते हैं.
साथ ही इन्हें मैचिंग कलीरे और हाथफूल के साथ पेयर करने से लुक और भी खूबसूरत बन जाता है. बेस्ट पार्ट की इनके टूटने के चांस कम होते है.

Real Flower Jewellery for Haldi: रियल फ्लावर ज्वेलरी फॉर हल्दी
फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो के लिए रियल फ्लावर ज्वेलरी का कोई मुकाबला नहीं. रोज, गेंदा, मोगरा, और डेज़ी जैसे फूल हल्दी के लुक को निखार देते हैं. रेड एंड व्हाइट रोज फ्लावर ज्वेलरी या येलो एंड व्हाइट मैरीगोल्ड का कॉम्बिनेशन दुल्हन को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच देता है.
रियल फ्लावर से बनी गजरा और मांगटीका दुल्हन के बालों को खूबसूरती से कंप्लीट करते हैं. आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती है इससे साइज़ मे भी दिक्कत नहीं होगी.

Also Read: Party Wear Saree: रेसेप्शन के लिए लहंगे की जगह चुनें पार्टी वियर साड़ी, दिखें स्टाइलिश और एलीगेंट
Haldi Ceremony Flower Jewellery Ideas: हल्दी के दिन कौन-कौन सी फ्लावर ज्वेलरी पहनें?

हल्दी सेरेमनी के दिन दुल्हन को अपनी ज्वेलरी को हल्का लेकिन रॉयल रखना चाहिए. आइए जानते हैं कुछ जरूरी फ्लावर ज्वेलरी पीसेस (Flower Jewellery Pieces)
- फ्लावर मांगटीका (Flower Maang Tikka) : माथे पर सजकर लुक को देता है एथनिक टच.
- बाजूबंद (Flower Armlet): रानीयों की तरह हाथों को देता है खूबसूरत पारंपरिक लुक.
- हार (Floral Necklace) : फ्लावर गारलैंड या चोकर स्टाइल में चुनें. आप डबल लेयर वाला स्टाइल भी ट्राइ कर सकती है.
- कमरबंद: ट्रेडिशनल टच के साथ ड्रेस को एलीगेंट बनाता है.
- पायल: हल्दी के लुक में सादगी और ग्रेस जोड़ती है.
- हाथफूल (Hathphool) : हाथों की खूबसूरती को निखारने के लिए बेस्ट है आप इसे सिर्फ कंगन की तरह भी पहन सकती है.
- झुमके: छोटे फ्लावर झुमके चेहरे पर देते हैं फ्रेश लुक.
- कलीरे: हल्दी के लिए अब फ्लावर कलीरे भी ट्रेंड में हैं.
- गजरा: हेयरस्टाइल में चार चांद लगा देता है. इसे आप चोटी या बन के साथ खूबसूरती से सजा सकती है.
हल्दी सेरेमनी में फ्लावर ज्वेलरी न केवल दुल्हन के लुक को ग्रेसफुल बनाती है बल्कि उसे नेचुरल ब्यूटी का एहसास भी कराती है. चाहे रियल फ्लावर हों या आर्टिफिशियल, सही कॉम्बिनेशन से आपका हल्दी लुक बन जाएगा यादगार.

