32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flat Partywear Footwear: हील्स नहीं पहनना चाहती तो ट्राई करें ये ट्रेंडी पार्टीवेयर फुटवियर

Flat Partywear Footwear : ये फुटवियर न केवल आपके पैरों को आराम देंगे बल्कि आपको फैशनेबल भी बनाएंगे.

Flat Partywear Footwear: लड़कियों के लिए फुटवियर का चयन बहुत जरूरी है. यह न केवल उनके पैरों को आराम देता है बल्कि उनके लुक को भी बेहतर बनाता है. हील्स पहनने से कई बार पैरों में दर्द होता है. इसलिए कई लड़कियां हील्स के बजाय फ्लैट फुटवियर पहनना पसंद करती हैं. लेकिन फ्लैट फुटवियर के ऑप्शन्स कम होने के कारण लड़कियों को अपने पसंदीदा फुटवियर चुनने में परेशानी होती है. इस कारण हम आपके लिए कुछ अच्छे और स्टाइलिश फ्लैट फुटवियर लेकर आए हैं. ये फुटवियर न केवल आपके पैरों को आराम देंगे बल्कि आपको फैशनेबल भी बनाएंगे.

  • बेलीज : अगर आप हील्स नहीं पहनना चाहतीं तो आपको बेलीज जरूर ट्राई करना चाहिए. बेलीज एक प्रकार का फुटवियर है जो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होता है. बेलीज में आमतौर पर एक नरम और आरामदायक सोल होता है जो आपके पैरों को आराम देता है.इसके अलावा बेलीज में विभिन्न रंगों और डिजाइनों के ऑप्शन होते हैं जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं.
  • थोंग सैंडल : थोंग सैंडल एक तरह का फुटवियर है जो गर्मियों में पहनने के लिए सबसे बेस्ट है. डेली वियर के लिए आप इसे अलग-अलग डिजाइन और कलर्स में पा सकती हैं. स्टाइलिश होने के साथ ही यह आपके लिए आरामदायक भी होगा.
  • स्ट्रैप सैंडल : हील्स के बजाय आप स्ट्रैप सैंडल्स को अपने कलेक्शन में रख सकती हैं. यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा. फिर चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या आप ओन-पीस ड्रेस पहनने वाली हों यह आपको कंफर्टेबल महसूस कराएगा और परफेक्ट लुक देगा.
  • स्लाइड सैंडल : जो लड़कियां हील्स को अवॉयड करती हैं उन्हें अपनी कलेक्शन में स्लाइड सैंडल्स जरूर ऐड करने चाहिए.यह आपको बेहद प्यारा और खूबसूरत लुक देता है. इसके साथ ही आप इसे अलग-अलग डिजाइन और कलर्स में पा सकती हैं.
  • पर्ल्स स्नीकर्स :स्नीकर्स कैजुअल डे के लिए पहनने वाला फुटवियर है. लेकिन आप पार्टी में पहनने के लिए पर्ल्स स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं. कम्फर्टेबल होने के साथ ही यह आपके पूरे लुक को निखार देगा. इसमें आप बहुत ही फैशनेबल और ट्रेंडी लगेंगी.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Stylish Outfits Tips : इन स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ आप फॉर्मल इवेंट्स में अपनी पर्सना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें