Dhanteras Colours 2025: आज से दीपावली की शुरूआत हो चुकी है. हर साल पांच दिनों तक दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाता है जो धनतेरस से होकर भाई दूज तक चलता है. धनतेरस पर मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. इस दिन सोना-चांदी, झाड़ू, बर्तन और कई तरह की चीजें खरीदने की खास परंपरा है. धनतेरस पूजा में कुछ विशेष रंग पहनना जरूरी होता है जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कुछ खास रंगों के बारे में जिसे पूजा में पहनकर आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
धनतेरस पर पहनें लाल रंग के कपड़े
लाल रंग को त्याहारों पर पहनना बेहद ही शुभ माना जाता है. लाल रंग को शक्ति, उत्साह और नई शुरूआत का प्रतीक भी माना गया है. माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए आप पूजा में लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं. इसके लिए महिलाएं लाल रंग का सुट या साड़ी पहन सकती है तो वहीं पुरूष लाल रंग का कुर्ता पहन सकते हैं.

हरा रंंग भी होता है शुभ
हरे रंग को हरियाली और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्याता है की इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.

मां लक्ष्मी को प्रिय है सफेद रंग
अगर आप हल्के रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकते हैं. इसे सादगी, शांति और स्थिरता का प्रतीक भी कहा जाता है. सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है.

पीला रंग है सुखता का प्रतीक
दीपावली के त्योहार पर पीला रंग पहनना भी काफी शुभ माना जाता है. पीले रंग को सुखता और समृद्धि का प्रतीक भी कहा जाता है. यह रंग जीवन को आनंद और खुशियों से भर देता है. ऐसे में इस बार की पूजा में आप पीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं.

नीला रंग पहनना होता है शुभ
धनतेरस पूजा पर गहरा नीला रंग भी पहनना अच्छा होता है. नीले रंग के कपड़े पहनने पर मानसिक संतुलन और स्थिरता आती है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूलकर भी न पहनें इन रंगों के कपड़े, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
धनतेरस पर कौन से रंग पहनना शुभ होता है?
धनतेरस के दिन लाल, पीला, हरा, नीला और सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है.
धनतेरस के दिन कौन से भगवान की पूजा होती है?
धनतेरस पर माता लक्ष्मी, धन के देवता भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.
धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ होता है?
धनतेरस के दिन सोने चांदी के सिक्के, बर्तन, गाड़ियां, और नई झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है.
धनतेरस का त्योहार कब मनाया जाता है?
दीपावाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूलकर भी न पहनें इन रंगों के कपड़े, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
यह भी पढ़ें: Dhanteras Special Bhog: धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर जी होंगे खुश, जरूर चढ़ाएं ये स्पेशल भोग
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

