ePaper

How To Make First Karwa Chauth Special: इन खास आइडियाज से अपने पहले करवा चौथ को बनाएं रोमांटिक और यादगार

3 Oct, 2025 12:26 pm
विज्ञापन
karwa chauth 2025

karwa chauth 2025 (AI image)

How To Make First Karwa Chauth Special: अगर आपकी शादी के बाद यह पहला करवा चौथ है, तो यह दिन आपके लिए स्पेशल होने वाला है. आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन आइडियाज, जिनसे आप अपने इस खास दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं.

विज्ञापन

How To Make First Karwa Chauth Special: शादी के बाद हर दुल्हन के लिए पहला त्योहार बहुत स्पेशल होता है. ये दिन नई लाइफ की नई शुरुआत और रिश्तों में मिठास लाने का मौका होता है. ऐसे में करवा चौथ का पर्व आने वाला है, इस दिन हर महिलाएं अपने पति के लंबे उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन पर हर दुल्हन चाहती है कि उनका पहला करवा चौथ बिल्कुल यादगार हो, जिससे वह आने वाले सालों में जब भी इस पल को याद करे, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए. अगर आप भी शादी के बाद पहले करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको सबसे यूनिक आइडिया के बारे में बताएंगे. 

स्पेशल तैयारियां पहले से शुरू करें

पहला करवा चौथ यादगार बनाने के लिए अपने कपड़े, ज्वेलरी और कंगन पहले से चुन लें. रेड, मैरून या पिंक शेड की साड़ी या लहंगा करवा चौथ के  लुक को ट्रेडिशनल और ब्राइडल टच देने के लिए बेस्ट होगा. साथ ही, आप पति-पत्नी दोनों मैचिंग ड्रेस को कैरी कर सकते हैं. 

हाथों में खूबसूरत चूड़ियां और मेहंदी

कंगन और मेहंदी करवा चौथ के श्रृंगार का अहम हिस्सा है. इसके लिए आप अपने हाथों में सुंदर मेहंदी और हेवी वर्क वाली चूड़ीयां पहनें. अगर आप अपने पहले करवा चौथ को यादगार और स्पेशल बनाना चाहते है, तो अपनी पत्नी को अपने हाथों से मेहंदी लगाएं और चूड़ियां पहनाएं. इससे आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा और दोनों को एक साथ टाइम बिताने का अच्छा मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Kangan Designs: शादी के बाद पहला करवा चौथ बनेगा यादगार, पहनें ये ब्यूटीफुल कंगन डिजाइन्स

यादों को कैद करें 

अपने पहले करवा चौथ को और खास बनाने के लिए पति के लिए एक प्यारा सरप्राइज गिफ्ट या छोटा-सा रोमांटिक नोट तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा, आप दोनों सज-धजकर सुंदर और कपल रोमांटिक फोटो लें. चांद के तरफ देखते हुए, दोनों हाथों को पकड़े हुए और एक दूसरे को स्माइल कराते हुए फोटो क्लिक करें. ये खास पल को यादगार बनाने के लिए बेस्ट है. 

डेट प्लान करें 

पहला करवा चौथ पति-पत्नी दोनों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन को और चार-चांद लगाने के लिए आप दोनों मिलकर रोमांटिक डेट प्लान करें. आप रात को डिनर या किसी खूबसूरत जगह पर जाने का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. जब सालों बाद ट्रिप की तस्वीरों को आप देखेंगे तो आपका दिल खुश हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Gift Ideas: पत्नी को करें सरप्राइज, करवा चौथ पर गिफ्ट करें ये स्पेशल चीजें

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें