Feng Shui Tips For Balcony: फेंगशुई के अनुसार बालकनी में लगाएं ये 3 पौधे, घर में सुख और समृद्धि की नहीं होगी कमी

balcony
Feng Shui Tips For Balcony: अगर बालकनी में सही पौधे लगाए जाएं, तो घर में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है. कुछ पौधे ऐसे माने जाते हैं जो धन आकर्षित करते हैं, घर में अच्छे बदलाव लाते हैं और नेगेटिव ऊर्जा को दूर करते हैं.
Feng Shui Tips For Balcony: फेंगशुई के अनुसार घर में लगाई गई चीज़ों का हमारे जीवन की ऊर्जा पर बड़ा असर पड़ता है. खासकर बालकनी, क्योंकि यह घर में आने वाली हवा, रोशनी और सकारात्मक ऊर्जा का पहला रास्ता होती है. अगर बालकनी में सही पौधे लगाए जाएं, तो घर में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है. कुछ पौधे ऐसे माने जाते हैं जो धन आकर्षित करते हैं, घर में अच्छे बदलाव लाते हैं और नेगेटिव ऊर्जा को दूर करते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि वो कौन से पौधे हैं जिन्हें फेंगशुई के अनुसार अपने बालकनी में लगाना चाहिए.
मनी प्लांट (Money Plant)
- फेंगशुई में मनी प्लांट को धन आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता है.
- यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में आर्थिक स्थिरता लाता है.
- बालकनी में इसे पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ है.

बांस का पौधा (Lucky Bamboo)
- लकी बैम्बू सौभाग्य, दीर्घायु, स्वास्थ्य और धन का प्रतीक माना जाता है.
- यह घर के वातावरण को शांत और सकारात्मक बनाता है.
- इसे हल्की धूप या इनडायरेक्ट लाइट वाली बालकनी में रखना अच्छा होता है.

तुलसी का पौधा (Holy Basil)
- फेंगशुई और भारतीय परंपरा दोनों में तुलसी को घर की समृद्धि और शांति का प्रतीक माना गया है.
- तुलसी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखती है.
- बालकनी की पूर्व दिशा तुलसी के लिए सबसे शुभ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर के हर कोने में लाएं समृद्धि, फेंगशुई के ये नियम बदल सकते हैं आपका जीवन!
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




