Fatty Liver Symptoms: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में काफी आम हो गयी है. फैटी लिवर की समस्या हमें उस समय होती है जब हमारे लिवर में एक्स्ट्रा फैट जम जाता है या फिर इकठ्ठा हो जाता है. जब फैटी लिवर के प्रॉब्लम की शुरुआत होती है तो उस दौरान हमें इसका पता नहीं चलता क्योंकि शरीर में कोई खास लक्षण या बदलाव दिखाई देते नहीं हैं. कोई लक्षण दिखाई ने देने की वजह से हम निश्चिंत रहते हैं और इस प्रॉब्लम को नजरअंदाज करते चले जाते हैं. ऐसा होने की वजह से आगे चलकर हमें कई तरह की गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो जब फैटी लिवर की प्रॉब्लम की शुरुआत होती है तो इसके लक्षण चेहरे पर दिखने शुरू हो जाते हैं. इन संकेतों पर या फिर लक्षणों पर अगर नजर रखा जाए तो इस समस्या को समय रहते ही सुधारा जा सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं शुरूआती संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आपको ये संकेत दिखाई दे रहे हैं तो आपको बिना देर किये डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
आंखों में पीलापन
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जब फैटी लिवर के प्रॉब्लम की शुरुआत होती है तो इसका असर हमारे आंखों पर दिखना शुरू होता है. हमारी आंखें सफेद की जगह पीली लगने लगती हैं. कई बार यह रंग काफी हल्का भी होता है जिस वजह से प्रॉब्लम को पकड़ पाना आसान नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या होगा जब आप हर सुबह दूध में केला मिलाकर करने लगेंगे सेवन? जान लें चौंकाने वाले फायदे
यह भी पढ़ें: Health Tips: हल्दी के साथ इन चीजों का सेवन आपकी सेहत के लिए चमत्कारी, कितना भी बदले मौसम बीमार नहीं पड़ेंगे आप
होंठों के रंग में बदलाव होना
अगर आपके होंठों का रंग बदल गया है जैसे कि वह हल्का फीका लगने लगा है या फिर वह नीला दिख रहा है तो भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए. अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाएं कि आपके लिवर फंक्शनिंग में प्रॉब्लम आ रही है.
चेहरे में सूजन का दिखना
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपकी आंखों के नीचे या फिर आपके गालों में अचानक से सूजन दिखने लगी है तो यह भी एक संकेत है कि आपको फैटी लिवर की समस्या है. अगर आपको ये संकेत दिख रहे हैं तो सतर्क हो जाना ही आपके लिए सही है.
चेहरे में पीलापन का दिखना
अगर आपको चेहरे के रंग में पीलापन दिख रहा है तो यह भी फैटी लिवर की समस्या की तरफ इशारा करता है. अगर आपका चेहरा नॉर्मल नहीं बल्कि उसमें पीलेपन की झलक है तो ऐसे में यह लिवर की प्रॉब्लम को दर्शाता है. अगर ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से मिलने में ही समझदारी है.
स्किन का हद से ज्यादा ऑयली होना
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार स्किन का हद से ज्यादा ऑयली दिखना भी फैटी लिवर की प्रॉब्लम की तरफ इशारा करता है. अगर आपका चेहरा काफी ज्यादा ऑयली हो रहा है या फिर इसमें मुंहासे आ रहे हैं तो भी आपको समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Health Tips: क्यों ब्रेकफास्ट स्किप करना बन सकता है डायबिटीज और मोटापे की बड़ी वजह?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

