21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eye Makeup Tips For Hooded Eyes: हुडेड आईज की खूबसूरती ऐसे बढ़ाए, करें इन मेकअप टिप्स को फॉलो

चेहरे की खूबसूरती में आई मेकअप सबसे जरूरी चीज है. लेकिन जिनकी आंखें हुडेड है, उनको मेकअप के लिए खास ध्यान देना पड़ता है. ऐसे में अगर आपकी आंखें हुडेड है तो इन मेकअप टिप्स का ध्यान रखकर बेहतरीन मेकअप कर सकती है.

Eye makeup tips for hooded eyes: चेहरे की खूबसूरती में आई मेकअप चार चांद लगा देते है. आई मेकअप हर बार लोगों का ध्यान खींच लेता है. ऐसा जरूरी नहीं कि सामने वाले का आई मेकअप आपकी आंखों पर ही अच्छा लगेगा क्योंकि हर इंसान की आंखों का आकार अलग होता है. गलत आई मेकअप आपके लुक को बिगाड़ सकती है. अगर आपकी आंखें हुडेड आईज किस्‍म की है, तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

क्या है हुडेड आईज?

हुडेड आईज का मतलब है कि जब किसी व्यक्ति की भौंह और लैश लाइन तक की अतिरिक्त त्वचा फोल्ड हो जाती है. ये आंखे खोलने पर बिल्कुल ना के बराबर दिखती है. ऐसे में मेकअप करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आंखों के पीछे वाला हिस्सा पूरी तरह से कवर होता है. ऐसे में आपको कैसे मेकअप करना चाहिए, चलिए बताते है.

एक अच्छा प्राइमर

हुडेड आईज वालों के लिए पहला सबसे जरूरी चीज है प्राइमर. हुडेड आईज वालों का आई मेकअप आसानी से बिगड़ सकता है, इसलिए चीजों को शानदार शुरुआत देने के लिए एक बेहतरीन प्राइमर का इस्तेमाल करें.

आईशैडो का इस्तेमाल

हुडेड आईज के लिए आईशैडो को थोड़ा अधिक लगाना चाहिए, थोड़े आईब्राउज के बोन के करीब. इसे और ज्यादा हाईलैट करने के लिए ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते है.

Also Read: Skin Care Tips in Monsoon: मानसून में स्किन का रखें ऐसे ख्याल, घर पर बनाए ये 3 आसान फेस पैक

नई क्रीज बनाए

हुडेड आईज से आईशैडो पूरा कवर हो जाता है. ऐसे में आप मेकअप से एक नई क्रीज बना सकती है. क्रीज बनाने के लिए आप किसी डार्क लाइनर पेंसिल का सहारा लें.

व्हाइट आईलाइनर की मदद लें

आखों को थोड़ा बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आईलाइनर की मदद ले सकते है. व्हाइट आईलाइनर को आप पुतली के नीचे लाइनिंग बना ले. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी दिखने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें