21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Electricity Bill Reduce: अब बिजली बिल की नो टेंशन, ठंड में खूब करें हीटर और गीजर का इस्तेमाल, बस अपनाएं ये टिप्स

Electricity Bill Reduce: आप भी गीजर और हीटर के इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ने की परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों को अपनाना होगा.

Electricity Bill Reduce: ठंड आते ही बाजारों में ब्लोअर, हीटर और गीजर की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि शहरी इलाकों में कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने का यही एक सरल माध्यम होता है. लेकिन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से बिजली की खपत बढ़ जाती है. मोटा बिजली का बिल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसे में अगर आप भी गीजर और हीटर के इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ने की परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों को अपनाना होगा. ऐसे कुछ उपकरण हैं जो बिजली बिल को बढ़ाने की समस्या को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये कौन से तरीके हैं.

Also Read: Winter Special Salad for Weight Loss: सर्दियों के लिए खास वेट लॉस सलाद, सेहत और स्वाद का परफेक्ट मेल

Also Read: Latest Mehandi Design : दुल्हन की बहन है? ट्राई कीजिए ये 5 लेटेस्ट मेहंदी डीजाइन

जरूरत के मुताबिक जलाएं हीटर

ठंड में हीटर का इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक करना चाहिए. हीटर कुछ ही वक्त में पूरे कमरे को गर्म कर देता है. ऐसे में जब पूरा कमरा गर्म हो जाए तो हीटर को बंद कर देना चाहिए. साथ ही कमरे की सभी खिड़कियों और झरोखों को बंद कर देना चाहिए. जिससे कमरा ज्यादा देर तक गर्म रहे. इस तरीके का इस्तेमाल कर के आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं.

थर्मोस्टेट का करें इस्तेमाल

ठंड में लोग गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप गीजर पर थर्मोस्टेट का लगाते हैं तो बिजली की खपत कम हो जाती है, क्योंकि जब पानी गर्म हो जाएगा तो यह स्वत: (ऑटोमेटिक) बंद हो जाएगा.

घर में लगवाएं सोलर पैनल

अगर आप घर में सोलर पैनल लगाते हैं तो बिजली के बिना भी हीटर, गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बिजली की खपत कम हो जाती है, क्योंकि सोलर पैनल सूर्य की धूप से बिजली पैदा करता है.

Also Read: Winter Season Recipe : इस सर्दी ट्राई करें शकरकंदी का टेस्टी हलवा, जानें आसान विधि

5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस का करें इस्तेमाल

अगर हीटर, गीजर या ब्लोअर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाले ही खरीदें, क्योंकि इस तरह के अप्लायंस बिजली की खपत को कम करते हैं. जिससे बिजली का बिल ज्यादा नहीं बढ़ता है.

हीटर को नियमित रूप से करें साफ

हीटर को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए. इससे हीटर की परफॉर्मेंस बनी रहती है, क्योंकि लगातार इस्तेमाल करने से धूल और गंदगी भर आती है. जिससे इसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है.

Also Read: 7C Rule of Parenting: बच्चों की परवरिश के लिए अपनाएं ये 7 महत्वपूर्ण सिद्धांत

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel