10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ekadashi Rituals: एकादशी के बाद क्यों खाया जाता है चावल, जानें फायदे

Ekadashi Rituals: हिंदुओं में एकादशी का बहुत महत्व होता है, ऐसे में उसके अगले दिन चावल खाने को लेकर एक खास मान्यता है, आइए जानते हैं.

Ekadashi Rituals: हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार और व्रत होते हैं. पूर्णिमा, एकादशी, सबका अपना एक अलग महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने में 2 एकादशी होते हैं. कई लोग खास तौर से एकादशी का व्रत करते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि इससे उन्हें कई तरह के चमत्कारी फायदे मिलते हैं. ऐसे में इस व्रत को लेकर कई तरह के नियमों का भी पालन करना पड़ता है. एकादशी के दिन ऐसा माना जाता है कि चावल नहीं खाना चाहिए लेकिन अगले दिन खाना बेहद ही शुभ माना जाता है.

Ekadashi Rituals: क्या है द्वादशी में चावल खाने का महत्व

एकादशी के अगले दिन यानी कि द्वादशी को चावल खाना बेहद ही शुभ होता है, ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस दिन चावल ग्रहण करते हैं उनके जीवन से परेशानियां दूर रहती हैं और उन्हें अपने मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही उनके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है.

Ekadashi Rituals: द्वादशी तिथि में खाएं पीले चावल

द्वादशी के दिन चावल खाना बेहद शुभ है, ऐसे में आप खास तौर से पीले चावल खा सकते हैं. माना जाता है कि इससे आप पर और आप के परिवार पर भगवान विष्णु की कृपा बनती है और आप की किस्मत में अच्छे बदलाव आ सकते हैं. इसलिए इस दिन खास तौर से पीले चावल का सेवन जरूर करें.

Ekadashi Rituals: द्वादशी में बनाएं और दान करें कड़ी चावल

द्वादशी तिथि के दिन कड़ी चावल को बनाना और उसका दान करना काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन अगर आप कड़ी चावल दान करते हैं तो आप के ग्रहों के दोष कट जाते हैं. इस दिन कई लोग भगवान विष्णु को कड़ी चावल का भोग भी लगाते हैं.

Also read: Rangbhari Ekadashi 2024 Date: कल है रंगभरी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel