Strawberry Shake Recipe: अगर आपको फ्रूटी और क्रीमी ड्रिंक पसंद है, तो स्ट्रॉबेरी शेक आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. बच्चों को अक्सर स्ट्रॉबेरी फ्लेवर वाली आइसक्रीम ही ज्यादा पसंद आती है, और यही वजह है कि स्ट्रॉबेरी, ठंडा दूध और वनीला आइसक्रीम का कॉम्बिनेशन वाला ये शेक उन्हें जरूर पसंद आएगा. इस रेसिपी को आप फॉलो करके आसानी से आप घर ही टेस्टी और मजेदार शेक तैयार कर सकते हैं. इसे पीते ही बच्चे हो या बड़े आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर ही स्ट्रॉबेरी शेक रेडी करने के बारे में.
स्ट्रॉबेरी शेक बनाने के लिए सामग्री
- स्ट्रॉबेरी – 1 कप (धोकर और कटे हुए)
- दूध – 1 कप (ठंडा)
- वनीला आइसक्रीम – 2-3 बड़े चम्मच (स्वादानुसार)
- शहद/चीनी – 1-2 चम्मच (स्वादानुसार)
- बर्फ के टुकड़े – 4-5
यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि
यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक
यह भी पढ़ें: Shahi Toast Recipe: मीठे पलों को दें मिठास, रॉयल अंदाज में घर पर बनाएं लाजवाब शाही टोस्ट
स्ट्रॉबेरी शेक बनाने की विधि
- सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को धोकर काट लें. फिर ब्लेंडर में कटे हुए स्ट्रॉबेरी, दूध, आइसक्रीम और शहद डालें.
- अगर आप ठंडा शेक पसंद करते हैं, तो बर्फ के टुकड़े भी डालें.
- इन सबको अच्छी तरह से ब्लेंड करें जब तक यह स्मूदी और क्रीमी न हो जाए.
- तैयार हुए शेक को गिलास में डालें और ऊपर से स्ट्रॉबेरी स्लाइस या क्रीम सजाकर सबको सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि
यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक
यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

