7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2020 : बेलूर मठ कुमारी पूजा का सजीव प्रसारण करेगा

Durga Puja 2020, Belur Math, Kumari Puja, Coronavirus, Covid-19: रामकृष्ण मठ और मिशन का वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ कोविड-19 महामारी की वजह से सदी पुरानी कुमारी पूजा की परंपरा का सजीव प्रसारण करेगा. कुमारी पूजा अनुष्ठान के दौरान किसी भी बाहरी श्रद्धालु को अनुमति नहीं दी जायेगी, जबकि अभी तक इस अवसर पर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती थी.

कोलकाता : रामकृष्ण मठ और मिशन का वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ कोविड-19 महामारी की वजह से सदी पुरानी कुमारी पूजा की परंपरा का सजीव प्रसारण करेगा. कुमारी पूजा अनुष्ठान के दौरान किसी भी बाहरी श्रद्धालु को अनुमति नहीं दी जायेगी, जबकि अभी तक इस अवसर पर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती थी.

बेलूर मठ ने जून के मध्य में परिसर को खोला था, लेकिन कई महंतों और अन्य कर्मचारियों में कोविड-19 का मामला आने के बाद करीब एक महीने पहले बाहरी लोगों के मठ में आने पर रोक लगा दी.

मठ के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अधिकारियों ने अब तक यह फैसला नहीं लिया है कि क्या पूजा के चारों दिन जनता के आने पर भी रोक लगायी जायेगी और दृश्य और अनुष्ठान का भी सजीव प्रसारण किया जायेगा, ताकि लोग डिजिटल तरीके से दर्शन कर सकें.

Also Read: NEET Exam 2020, Kolkata Metro Rail News : मेडिकल के परीक्षार्थियों के लिए 13 सितंबर को कोलकाता मेट्रो की विशेष सेवा

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम निश्चत रूप से 121 साल पुरानी कुमारी पूजा के अनुष्ठान को संपन्न करेंगे, लेकिन हम छोटी-सी भीड़ होने पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं ले सकते. कुमारी पूजा कुछ वरिष्ठ महंतों और मां दुर्गा के रूप में पूजी जाने वाली लड़की की उपस्थिति में होगा.’

उन्होंने बताया कि कई प्रक्रिया के बाद बच्ची का चुनाव होता है और इस बार बच्ची के माता-पिता की भी कोविड-19 जांच करायी जायेगी और सभी एहतियाती नियमों का अनुपालन किया जायेगा.

Also Read: ‘आत्म-निर्भर भारत’ के नाम पर ‘आत्म-समर्पण भारत’ का अनुसरण कर रही मोदी सरकार, कोलकाता में बोले सीताराम येचुरी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें