24.6 C
Ranchi
Advertisement

Dhokla Recipe: हर बाइट में बेहतरीन स्वाद, तैयार करें हरा-भरा पालक ढोकला

Dhokla Recipe: चाहते हैं कुछ हेल्दी खाना तो शाम के टाइम में बनाएं पालक ढोकला. पालक ढोकला सॉफ्ट और फ्लफी होता है और खाने में काफी स्वादिष्ट है. इस तरह से आसानी से बनाएं खास रेसिपी. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते पालक ढोकला बनाने की विधि के बारे में.

Dhokla Recipe: ढोकला एक हल्का नाश्ता है और ये काफी लोकप्रिय भी है. ढोकला को आमतौर पर बेसन से बनाया जाता है. इसको आप एक ट्विस्ट के साथ तैयार कर सकते हैं. इस बार आप सिंपल ढोकला नहीं पालक ढोकला को ट्राई कर सकते हैं. पालक ढोकला सॉफ्ट और फ्लफी होता है और ये खाने में हेल्दी और टेस्टी भी है. पालक ढोकला एक हेल्दी स्नैक ऑप्शन है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते पालक ढोकला बनाने की विधि के बारे में. 

पालक ढोकला बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन- एक कप
  • पालक- आधा कप पेस्ट
  • दही- आधा कप
  • तेल
  • नमक- स्वादानुसार
  • हरी मिर्च का पेस्ट आधा चम्मच
  • अदरक एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ
  • ईनो- आधा छोटा चम्मच
  • राई- एक छोटा चम्मच
  • करी पत्ता- 8 से 10
  • तिल- एक छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें- Homemade Sev Namkeen: बेसन से बनाएं परफेक्ट और हलवाई जैसी सेव नमकीन, रेसिपी भी है आसान

पालक ढोकला बनाने की विधि

  • पालक ढोकला बनाने के लिए आप सबसे पहले आपको पालक को उबाल लें और उसे पीस लें. अब एक बाउल में बेसन, दही, पालक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट और कद्दूकस किया हुआ अदरक को डाल दें. ढोकला का बैटर तैयार कर लें. पानी डालकर बैटर को तैयार करें और इसमें ईनो को डाल लें. इस बात का खास ध्यान रखें कि बैटर ज्यादा पतला ना हो. 
  • अब एक बर्तन में पानी को गर्म करें. अब एक गहरे प्लेट को तेल से ग्रीस करें और इसमें ढोकला के बैटर को डालें. अब प्लेट को आप पानी के ऊपर स्टैंड पर रखें. इसको आप करीब 20 मिनट तक के लिए स्टीम कर लें. अब इसे निकाल लें. 
  • तड़के के लिए आप एक पैन में तेल को गर्म करें. इसमें राई, करी पत्ता और लंबाई में कटी हुई हरी मिर्च को डालें. इसमें तिल को भी डाल दें और तैयार ढोकला के ऊपर डाल दें. अब ढोकला को आप काटकर सर्व करें.

यह भी पढ़ें- Father’s Day 2025: फादर्स डे को बनाएं खास, पापा को करें सरप्राइज इन स्पेशल रेसिपी के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel