Dandiya Special Mangtika Design: नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही कई लोग गरबा और डांडिया की तैयारी करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में महिलाओं के बीच काफी ज्यादा उत्साह होता है कि वो सबसे अलग कैसे लगें. डांडिया के ड्रेस से लेकर गहने सभी अलग तरह के आते हैं. इन सभी को कपड़ों के साथ मैच करने के लिए महिलाएं काफी समय पहले से तैयरी करती हैं, लेकिन फिर भी कई बार कन्फूयज होती हैं कि अभी के समय में लेटेस्ट डिजाइन कौन सा चल रह है. जिसे पहनने के बाद वो सबसे खूबसूरत और अलग लगेंगी. इस आर्टिकल में आपको कुछ अलग और यूनिक डिजाइन देखने को मिलेंगे.
गोल्ड मांगटीका
गोल्ड कलर का मांगटीका हर ड्रेस के साथ बहुत ही परफेक्ट लगता है. इसे लगाने के बाद आप खुद में भी ऐसा महसूस करेंगी की ये आप पर जच रहा है और आपको दूसरों से काफी अलग लुक दे रहा है.

स्टोन मांगटीका
रात में समय में जब भी कोई प्रोग्राम या पार्टी में जाने की बात होती है तो कुछ चमकदार चीजें पहनने का ध्यान सबसे पहले आता है. ऐसे में आप गरबा खेलने जा रही हैं तो स्टोन वाले मांगटीके का चयन कर सकती हैं.

थ्रेड मांगटीका
धागे के काम से सजी हुई चीजें बहुत ज्यादा पसंद आती है लोगों को, ऐसे में अगर आप डांडिया में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो आप इस मांगटीके को पहन सकती हैं.

ऑक्सीडाइज़्ड मांगटीका
गरबा में लोग अधिकांश ऑक्सीडाइज़्ड गहने पहनना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप इस मांगटीके को पहनती हैं तो ये आपके लुक को पूरा कर देगी. साथ ही आपके खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगी.

यह भी पढ़ें: Best Heels to Wear with Saree: साड़ी के साथ कौन-सी हील्स पहनें? जानें 7 बेस्ट ऑप्शन जो देंगे आपको रॉयल लुक
यह भी पढ़ें: Earrings Design Ideas: लुक को बनाएं शानदार, नवरात्रि पर ट्राई करें ये इयररिंग्स आइडियाज

