Bride Preparation List: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास और नया अनुभव होता है. शादी के बाद जब दुल्हन अपने नए घर जाती है, तो उसे कई नई जिम्मेदारियों और माहौल के साथ तालमेल बैठाना पड़ता है. ऐसे में अगर उसके पास अपनी ज़रूरत की सभी चीज़ें पहले से तैयार हों, तो उसे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. नई दुल्हन के लिए जरूरी सामान में कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप, पर्सनल केयर और रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ें शामिल होती हैं. ये सामान न सिर्फ उसकी सुविधा के लिए जरूरी हैं, बल्कि आत्मविश्वास और सुकून भी देते हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि नई दुल्हन के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी होती हैं.
नई दुल्हन के लिए कौन-कौन से कपड़े जरूरी होते हैं?
नई दुल्हन को साड़ी, सूट, लहंगा जैसे पारंपरिक कपड़ों के साथ-साथ नाइट सूट, कैज़ुअल ड्रेस और कंफर्टेबल घर के कपड़े भी साथ रखने चाहिए.
क्या नई दुल्हन को अलग से गहने का सेट रखना चाहिए?
हां, शादी के बाद दुल्हन के पास मंगलसूत्र, चूड़ियां, नथ, बिछिया जैसे पारंपरिक गहने होने चाहिए. साथ ही हल्की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी डेली यूज़ के लिए रख सकती हैं.
कौन-कौन से मेकअप की चीजें दुल्हन के लिए जरूरी होती हैं?
फेसवॉश, क्रीम, टोनर, मॉइस्चराइज़र, फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट, लिपस्टिक, काजल, नेलपॉलिश और परफ्यूम जैसे बेसिक मेकअप आइटम हमेशा साथ रखें.
क्या नई दुल्हन को पर्सनल हाइजीन की चीजें अलग रखनी चाहिए?
बिलकुल, सैनिटरी पैड्स, वेट वाइप्स, टूथब्रश, टूथपेस्ट, माउथवॉश, डियोड्रेंट और छोटा मेडिकल किट जरूर रखें ताकि रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी हों.
नई दुल्हन के लिए कौन सी फुटवियर सही होती है?
नई दुल्हन शादी और पार्टी के लिए हील्स और सैंडल्स रखें. घर में पहनने के लिए आरामदायक चप्पल और स्लीपर भी साथ लें.
क्या कुछ घरेलू सामान रखना भी जरूरी होता है?
हां, सिलाई किट, हैंगर, सेफ्टी पिन, हैंड टॉवल, छोटा बैग, मोबाइल चार्जर, पावर बैंक और रूम फ्रेशनर जैसी चीज़ें बहुत काम आती हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Silver Chain Design: गिफ्ट के लिए ढूंढ रहे हैं कुछ बढ़िया, तो यहां देखे लेटेस्ट चैन डिजाइन
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2025: जानिए क्यों किया जाता है तुलसी विवाह और कैसे करें तुलसी जी का मंगल श्रृंगार

