23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर टैटू के दीवाने हैं. विराट कोहली हों या उमेश यादव सभी ने अपने शरीर पर एक से बढ़ कर एक टैटू बनवाए हैं. जानें इन इंडियन क्रिकेटर्स के टैटू प्रेम के बारे में.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 10

विराट कोहली : विराट ने अपने शरीर पर 9 टैटू बनवाए हैं. जिसमें उनके माता-पिता (प्रेम और सरोज), भगवान शिव, मठ, ODI और टेस्ट कैप नंबर (175, 269), आदिवासी कला, राशि (वृश्चिक), जापानी समुराई, भगवान की आंख और ओम प्रतीक के टैटू हैं. उनके शरीर पर हर टैटू की एक अर्थपूर्ण कहानी है जो उन्हें एहसास कराती है कि वह कहां थे और अब कहां पहुंच गए हैं.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 11

उमेश यादव : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेदबाज हैं इनकी बाएं हाथ पर उनकी दिवंगत मां की फोटो बनी है. साथ ही उमेश यादव की बांह पर भ्गवान शिव का भी टैटू है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 12

कुणाल पांडया : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंड कुणाल पांडया ने पिछले साल ही टैटू बनवाया है. उनके दाहिने हाथा पर बना बड़ा टैटू उनके अवचेतन मन का प्रीतक है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 13

केएल राहुल : लगातार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय क्रिकेट में सीढ़ी चढ़े. राहुल को एक युवा आइकन के रूप में भी देखा जाता हैं. योद्धा-शैली के कई टैटू उनके शरीर पर देखे जा सकते हैं. इनमें से 7 उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा टैटू हैं. इस बल्लेबाज ने अपने घर को याद करने के लिए अपनी बांह पर एक लाइटहाउस का टैटू गुदवाया है. उनके बाएं बाइसेप्स के अंदर घड़ी के टैटू पर 11 बजे हाथों पर स्याही लगी है. राहुल का जन्म 11 बजे हुआ था इसलिए उस स्थान पर घड़ी के हाथों का टैटू गुदवाया. केएल राहुल की बाईं कलाई पर उनकी मां का नाम राजेश्वरी और दाहिनी कलाई पर उनके पिता का नाम लोकेश की टैटू है. उन्होंने अपनी पीठ पर अपने कुत्ते सिम्बा का टैटू गुदवाया है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 14

शिखर धवन : भारतीय क्रिकेट टीप के शानदार ओपनर शिखर धवन के दाहिने हाथ पर बहुत ही क्रिएटिव टैटू बना हुआ है. इसमें एक घोड़े का डिजाइन भी साफ नजर आता है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 15

रवींद्र जडेजा : इस इंडियन क्रिकेटर को घोड़े से बहुत लगाव है. यह उनके टैटू में भी साफ झलकता है. और इसी लिए उन्होंने अपनी बांह पर एक घोड़े का शानदार टैटू बनवाया है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 16

सूर्यकुमार यादव : भारतीय क्रिकेट टीम के इस बल्लेबाज के शरीर में कुल 5 टैटू हैं. इनके दाहिने कंधे पर भी एक टैटू बना है जिसमें इनके माता-पिता की फोटो को पोट्रे किया गया है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 17

यजुवेंद्र चहल : इस भारतीय लेग स्पिनर के दाहिने कंधे पर भगवान शिव का टैटू बना है. वहीं छाती पर इन्होंने दहाड़ते शेर का टैटू बनवाया हुआ है.

Undefined
विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें 18

हार्दिक पांड्या : इस ऑलराउंड भारतीय क्रिकेटर के शरीर पर भी कई टैटू बने हुए हैं लेकिन इन सबमें जो सबसे खास है वह है इनके बाएं हाथ पर बना हुआ टाइगर का टैटू. यह टैटू साइज में काफी बड़ा है. इसके अलावा इनकी गर्दन पर एक टैटू बना है जो शांति का प्रतीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें