10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corn Cheese Samosa Recipe: चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी और चीजी समोसा

Corn Cheese Samosa Recipe : समोसे का नया अवतार क्रिस्पी कॉर्न चीज समोसा. एक बार खाओगे तो बार-बार खाना चाहोगे.बच्चों और बड़ों दोनों का बन जाएगा फेवरेट.

Corn Cheese Samosa Recipe:अगर आप चाय के साथ कुछ क्रिस्पी और चीजी स्नैक ट्राई करना चाहते हैं तो कॉर्न चीजी समोसा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ये समोसा सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है. मकई और पनीर का कॉम्बिनेशन इसे बच्चों और बड़ों दोनों का फेवरेट बना देता है. चाहे शाम की चाय हो या पार्टी का स्नैक ये कॉर्न चीजी समोसा हर मौके पर आपका स्टार स्नैक साबित होगी.

सामग्री

  • समोसे की शीट्स – 10-12
  • स्वीट कॉर्न – 1 कप (उबला हुआ)
  • मोज़ेरेला चीज़ – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • तेल – तलने के लिए

विधि

  • एक बाउल में उबला हुआ कॉर्न, मोजेरेला चीज, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और काली मिर्च मिलाएं.
  • समोसे की शीट लें इसे त्रिकोण या पर्सन्ट आकार में काटें.
  • हर शीट में 1-2 टेबलस्पून भरावन मिश्रण रखें.
  • किनारों को पानी की मदद से अच्छे से सील करें.
  • मध्यम आंच पर तेल गरम करें और समोसे सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें.
  • तले हुए समोसे को किचन पेपर पर निकालकर अतिरिक्त तेल सोख लें.
  • गरमा गरम कॉर्न चीजी समोसा को चाय या सॉस के साथ सर्व करें.

Also Read : Baked Dahi Bhalla Recipe: बिना फ्राई किए भी बनेंगे एकदम नरम और टेस्टी दही भल्ला

Also Read :Thoran Recipe: 10 मिनट में बनायें केरल का यह सीक्रेट तोरन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel