16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Clove Benefits: रात में 1 लौंग चबाने से मिलेंगे आपको हैरान कर देने वाले फायदे

Clove Benefits : लौंग ऐसा ही एक मसाला है जिसे अगर आप रात को सोने से पहले सिर्फ एक चबाएं तो यह आपको हैरान कर देने वाले फायदे दे सकता है.

Clove Benefits: हमारी रसोई में रखे मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के काम में नहीं आते हैं ब्लकि इनके अद्भुत फायदे भी है.जिन्हें हम अक्सर जान ही नहीं पाते है.लौंग ऐसा ही एक मसाला है जिसे अगर आप रात को सोने से पहले सिर्फ एक चबाएं तो यह आपको हैरान कर देने वाले फायदे दे सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि लौंग न केवल खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाती है बल्कि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व हमारी नींद को बेहतर, स्किन को चमकदार बनाने में मदद करती हैं.ऐसे में आप भी अगर रोज लौंग का इस्तेमाल करना शुरु कर दें तो आपको भी जबरदस्त फायदे देखने को मिलेंगे.

  • अच्छी नींद :लौंग में एक प्राकृतिक यूजेनॉल होता है जो हल्का शांत करने वाला असर डालता है.यह तनाव और चिंता को कम करता है और आपके तंत्रिका तंत्र को शांत कर देता है.इससे अनिद्रा की समस्या से राहत मिलती है और आप जल्दी और गहरी नींद ले पाते हैं.
  • ग्लोइंग स्किन: लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को भीतर से फायदा पहुंचाते हैं.यह मुंहासों और स्किन से बैक्टीरिया को खत्म करता है. लौंग त्वचा की सूजन और लालिमा कम करता है और प्राकृतिक चमक लाता है.
  • मजबूत पाचन तंत्र : रात में लौंग चबाने से पाचन प्रणाली आराम पाती है.गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.कब्ज की समस्या दूर होती है और अगली सुबह पेट हल्का महसूस होता है.
  • मुंह का स्वास्थ्य :लौंग प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर की तरह काम करती है और सांंसों की बदबू दूर रखती है.इसमें मौजूद यूजेनॉल दांत और मसूड़ों के हल्के दर्द में भी आराम देता है.

      Also Read : Kali Mirch Ke Fayde: काली मिर्च का जादू, रोजाना बस एक चुटकी से भागेंगी बीमारियां कोसों दूर

      Also Read : Haldi Amla Water Benefits: हर सुबह हल्दी और आंवला पानी पीने से मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

      Also Read : Besan Roti Benefits: डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और वजन के लिए रामबाण रोटी

      Shinki Singh
      Shinki Singh
      10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

      Prabhat Khabar App :

      देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

      संबंधित ख़बरें

      Trending News

      जरूर पढ़ें

      वायरल खबरें

      ऐप पर पढें
      होम आप का शहर
      News Snap News Reel