Cleaning Tips: घर बनाने के लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है तब जाकर सपनों का आशियाना तैयार हो पाता है. व्यक्ति घर बनाते वक्त हर डिटेल पर ध्यान देता है. घर को मेंटेन करना भी जरूरी है और इसकी साफ सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है. धूल के कारण लकड़ी के दरवाजों में एक परत जम जाती है. लोग फ्लोर की क्लीनिंग पर ध्यान तो देते हैं मगर दरवाजे और खिड़की को अक्सर इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में खिड़की और दरवाजे गंदे दिखाई देते हैं. गंदे दरवाजे और खिड़की घर के लुक को बिगाड़ देते हैं और ये आपको मेहमानों के सामने शर्मिंदा कर सकते हैं. लकड़ी के दरवाजे को क्लीन करने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.
धूल को साफ करना
दरवाजे और खिड़की को हर दिन साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है. आप दो से तीन दिन में डस्टिंग करें. दरवाजे को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट ब्रश या मुलायम कपड़े का यूज करें. दरवाजे के कोने और डिजाइन को साफ बड़े ध्यान से करें.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स
गीले कपड़े से
दरवाजे और खिड़की की शाइन को बढ़ाने के लिए आप गीले कपड़े से पोंछ सकते हैं. आप एक बर्तन में पानी लें और इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट मिला दें. इसमें कपड़े को डालें और बाहर निकाल कर पानी को पूरे तरीके से निचोड़ दें. पानी से लकड़ी को नुकसान हो सकता है इसलिए आप सारा पानी निकाल दें.
विनेगर का इस्तेमाल
आप लकड़ी को साफ करने के लिए सिरका और पानी का घोल तैयार कर लें. आप इस घोल से दरवाजा या खिड़की को पोंछे. इस से लगे हुए दाग धब्बे आसानी से हट जाते हैं. आप इसको स्प्रे बॉटल के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा का यूज
आप दाग धब्बों को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज करें. जहां पर दाग है उस जगह पर आप पेस्ट को लगा दें. फिर उस थोड़ी देर के बाद साफ कपड़े से हटा दें. अक्सर दरवाजे को साफ करते टाइम लोग दरवाजे के हैंडल और कुंडी को साफ करना भूल जाते हैं. ऐसे में आप इसे डिटर्जेंट की मदद से इन चीजों को भी साफ करें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अब नहीं होगा आम का अचार खराब, बस ध्यान दें इन बातों पर