Chhattisgarhi Pyaz Bhaji Chilla Recipe: छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला में है स्वाद का जादू, यहां है सिंपल रेसिपी

प्याज भाजी चीला रेसिपी (Image - iStock)
Chhattisgarhi Pyaz Bhaji Chilla Recipe: ठंडी के मौसम में अगर आपका कुछ कुरकुरा और स्वादिष्ट खाना का दिल करे तो छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला ट्राई कर सकते हैं. इसे खाने से शरीर में गर्माहट भी आती है.
Chhattisgarhi Pyaz Bhaji Chilla Recipe: ठंड के मौसम में हर कोई गर्माहट देने वाली चीजें खाना पसंद करता है. खासकर जब ब्रेकफास्ट की बात हो रही हो तो ऐसे में कुछ स्वादिष्ट डिश के साथ ही आपको भी शरीर को गर्माहट देने वाली चीजें खाने का दिल करता होगा. आज हम आपके लिए छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति से निकलने वाले पारंपरिक व्यंजन प्याज भाजी चीला के बारे में बताते हैं. लाजवाब स्वाद की वजह से यह डिश जाड़े में गांव-गांव में बड़े चाव से खाया जाता है. इसे बच्चे से लेकर बड़े तक खूब चाव से खाते हैं.
छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला बनाने की सामग्री
- प्याज भाजी – 250 ग्राम
- चावल आटा – 100 ग्राम
- टमाटर – 1
- प्याज – 1
- मिर्च – 2
- नमक – स्वादानुसार
- धनिया पत्ती – 50 ग्राम
- तेल – आवश्यकतानुसार
- पानी – आवश्यकतानुसार
इसे भी पढ़ें: Masoor Dal Chilla: स्पेशल ब्रेकफास्ट के लिए शानदार है मसूर दाल का चीला, स्वाद और सेहत से भी है भरपूर
छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला बनाने की विधि
- छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला बनाने के लिए सबसे पहले प्याज भाजी को धोकर चावल आटा मिलाएं.
- इसके बाद इसमें प्याज टमाटर और मिर्च मिला लें.
- अब आप इसमें नमक और दो चम्मच तेल भी मिला लें.
- इसके बाद आप आवश्यकतानुसार इसमें पानी डालकर घोल बना लें.
- फिर इसमें धनिया पत्ती डालकर मिला लें.
- अब आप तवा को हल्का गर्म होने दें और फिर इस पर चीला का घोल फैला दें और इसे ढककर पकाएं.
- फिर इसमें तेल लगा कर और दोनों तरफ पलटकर पका लें.
- आपकी छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला बनकर तैयार हो चुकी है और आप इसे चटनी के साथ परोस सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Sprouts Chilla Recipe: स्प्राउट्स खाने का नहीं करता मन, तो नाश्ते में ऐसे बनाएं पौष्टिक और चटपटा चीला
इसे भी पढ़ें: Green Garlic Chilla: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं हरे लहसुन का सुपर टेस्टी चीला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




