Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के बारे में अगर बात करें तो वे सिर्फ एक महान विद्वान नहीं थे बल्कि एक बेहद ही कुशल पॉलिटिशियन भी थे. इसके अलावा आचार्य चाणक्य को जीवन की जानकारी भी काफी गहराई से थे. आचार्य चाणक्य को मानवजाति के स्वभाव और व्यवहार के बारे में भी गहरी जानकारी थी जिनके बारे में उन्होंने काफी विस्तार से अपनी नीतियों में बताया था. मानव व्यवहार से जुड़ी उनकी बातें आज भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जो जीवन में कभी न कभी आपकी पीठ पर वार जरूर करेंगे. आचार्य चाणक्य कहते हैं इस तरह के लोगों की आपको जानकारी होनी चाहिए ताकि जीवन में आगे चलकर आपको इनसे सुरक्षित रहने में मदद मिले.
जो आपकी सफलता से खुश नहीं होते
आचार्य चाणक्य कहते हैं जो भी इंसान आपकी सफलता देखकर अंदर ही अंदर जलता है वह कभी भी आपके बारे में अच्छा नहीं सोच सकते। इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपके सामने तो मुस्कुराते हैं और अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन अंदर ही अंदर आपको तरक्की होते देख परेशान भी रहते हैं. इस तरह के लोगों को जब भी मौका मिलता है वह दुनिया के सामने आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश करता है और नीचा दिखाने से भी पीछे नहीं हटता. इस तरह के लोगों से आपको सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ये पहला मौका मिलते ही आपकी पीठ पर वार करते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पीठ पीछे बुराई करने वालों से कैसे निपटें? आचार्य चाणक्य से सीखें हालात को संभालना और उससे निकलना
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पीठ पीछे बुराई करने वालों से कैसे निपटें? आचार्य चाणक्य से सीखें हालात को संभालना और उससे निकलना
जो आपकी कमजोरी का फायदा उठाए
आचार्य चाणक्य बताते हैं कि आपको कभी भी अपनी कमजोरियों का जिक्र दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए. ऐसा कहने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है कि जब आप किसी को अपनी कमजोरियां बताते हैं तो वह इसका इस्तेमाल एक हथियार की तरह आपके खिलाफ ही करता है. इस तरह के लोग सिर्फ तबतक चुप रहते हैं जबतक उन्हें आपसे फायदा हो रहा होता है और जैसे ही इन्हें पहला मौका मिलता है ये आपके पीठ पर वार कर देते हैं.
जो हमेशा आपकी बातें निकालने की कोशिश करता है
आचार्य चाणक्य कहते हैं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा आपके अंदर से बातें निकालने की कोशिश में लगे रहते हैं. उन्हें यह जानने में दिलचस्पी होती है कि आप क्या सोच रहे हैं या फिर आप क्या प्लान कर रहे हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं आपको इन लोगों से सतर्क रहना चाहिए. आपको कभी भी अपने बातें और अपने प्लान्स इनके सामने जाहिर नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपकी बेइज्जती करने वाले भी एक दिन झुकेंगे आपके आगे, चाणक्य की ये सीख आपको बनाएगी समझदार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

