Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. अपने जीवनकाल के दौरान इन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की जिन्हें बाद में हम सभी चाणक्य नीति के नाम से भी जानने लगे. अपनी नीतियों में चाणक्य ने कई तरह की बातों पर खुलकर चर्चा की है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ खास बातों का भी जिक्र किया है. आज हम आपको चाणक्य नीति में बताये गए कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको जितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए. माना जाता है जब आप इन लोगों के साथ रहते हैं तो आपके जीवन में समस्याएं या फिर निगेटिविटी के आगमन का खतरा बना रहता है. वहीं, जब आप इनसे दूरी बनाकर रखते हैं तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की का आगमन होता है. तो चलिए उन लोगों के बारे में जानते हैं जिनसे आपको कितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
इनसिक्योर रहने वाले लोग
चाणक्य नीति के अनुसार आपको कभी भी इनसिक्योर लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए. इन लोगों को लगता है कि ये सबसे बेहतर हैं और साथ ही ये दूसरों के कामों में कमियां भी ढूंढते रहते हैं. समाज में इस तरह के लोगों को काफी बुरा समझा जाता है. अगर आपके साथ कोई ऐसा है तो आपको तुरंत उसे उसकी सच्चाई दिखानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन आदतों की वजह से दुनिया आपको समझती है बुद्धिमान, हर किसी से मिलता है सम्मान
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
निगेटिव लोगों से रखें दूरी
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखना चाहिए जो स्वभाव से काफी ज्यादा निगेटिव हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं उन्हें सभी चीजों से प्रॉब्लम होती है. जब आप इन लोगों के साथ रहते हैं तो ये अपने आसपास की सभी चीजों में कमी ढूंढते रहते हैं. ये किसी भी चीज से संतुष्ट नहीं होते हैं. आपको जितनी जल्दी हो सके इन लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए.
मेनिप्यूलेट करने वाले लोग
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको उस तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए जिनकी आदत दूसरों को गुमराह करने की होती है. इस तरह के लोग आपके आसपास तनाव का माहौल पैदा करना जानते हैं. यहीं नहीं, जब कोई समस्या आती है तो ये लोग खुद को ही विक्टिम दिखाने में लग जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके और आपकी सफलता के बीच रुकावट बनती हैं ये बुरी आदतें, जीवन में कभी नहीं कर पाते हैं तरक्की
दोमुंहे लोग
चाणक्य नीति के अनुसार आपको हमेशा दोमुंहे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं वे हजारों दुश्मनों से भी बुरे और खतरनाक होते हैं. अगर आपके आसपास कोई ऐसा है तो आपको बिना देरी किये इनसे दूरी बना लेनी चाहिए. इन लोगों के दिल में आपके लिए कहीं न कही गलत भावना जरूर रहती है.
चालाक और लालची लोग
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको उस तरह के लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो स्वभाव से चालाक हैं और जिनकी फितरत में लालच है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे अक्सर अपने फायदे के लिए ही आपके साथ रहते हैं. वहीं, जब आप इन्हें पकड़ लेते हैं तो वे सारा दोष आप पर ही डालकर निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य की ये बातें हर पुरुष को समाज में दिलाएंगी सम्मान, जीवन में जरूर करें लागू
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.