Chanakya Niti: जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन और सही सलाह का होना बहुत जरूरी है. सही समय पर मिली सही सलाह किसी भी व्यक्ति को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है और गलत सलाह व्यक्ति को लक्ष्य से भटका सकती है. आचार्य चाणक्य ने इस बारे में चाणक्य नीति में बताया है. आचार्य चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे. चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ व्यक्तियों को सलाह नहीं देनी चाहिए नहीं तो अपना ही नुकसान होता है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से किन व्यक्तियों को आपको सलाह नहीं देनी चाहिए.
मूर्ख व्यक्ति से रहें दूर
आचार्य चाणक्य के अनुसार अज्ञानी व्यक्ति को सलाह देने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि ऐसे व्यक्ति को सही और गलत में फर्क नहीं समझ आता है. ऐसे लोग अगर आपसे सलाह लेंगे भी तो उस बात को मानेंगे नहीं. मूर्ख व्यक्ति को सलाह देना आपके समय को बर्बाद करता है. ऐसे लोग दूसरों की मेहनत और समझ की कदर नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सफलता की ओर ले जाने वाले आचार्य चाणक्य के ये सूत्र, आप भी अपनाएं
जिसमें घमंड हो
चाणक्य नीति के मुताबिक, घमंडी व्यक्ति को भी सलाह देने से बचना चाहिए क्योंकि जिस व्यक्ति में घमंड होता है वह दूसरे को अपने से कम समझता है और दूसरे की दी हुई राय को नजरंअदाज कर देता है. ऐसे लोग किसी की सलाह मानना अपनी कमजोरी समझते हैं. इस तरह के लोग दूसरे की बेइज्जती करते हैं.
जो आपसे जलते हैं
अगर सामने वाला व्यक्ति को आपसे जलन है तो ऐसे व्यक्ति को सलाह देने से बचें. ऐसे लोग आपकी कोशिश को नजरअंदाज कर देंगे. जलन करने वाला इंसान कभी भी आपको आगे बढ़ते नहीं देख सकता है. ऐसे लोग आपको हमेशा नीचा दिखाना चाहते हैं.
जिसमें लालच हो
लालची इंसान का ध्यान सिर्फ लाभ और धन पर होता है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को सलाह देने से बचना चाहिए. ऐसे व्यक्ति का किसी भी नैतिक या व्यावहारिक सलाह का कोई असर नहीं होता है. लालच में आकर ये आपको ही नुकसान पहुंचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य नीति में छिपा है धन बढ़ाने का रहस्य, बस करें इन 3 बातों का पालन
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता- पिता की कौन सी चीज बना देती हैं उन्हें बच्चों का दुश्मन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

