Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी जीवन को दिशा देने वाली मानी जाती हैं. उन्होंने अपने अनुभवों और राजनीति, समाज, और जीवन के गहरे ज्ञान से कई नीतियां बनाईं, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. उन्हीं में से एक नीति में चाणक्य कहते है कि
“अपमान का बदला सूद समेत लेना चाहिए, क्योंकि जब तक सहना नहीं छोड़ेंगे, तब तक लोग कहना नहीं छोड़ेंगे.”
यह नीति हमें आत्मसम्मान और आत्मरक्षा का बोध कराती है.
Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य की नीति में छिपा गूढ़ संदेश

चाणक्य कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति आपकी बेइज्जती करता है, तो उसे नजरअंदाज करना कमजोरी की निशानी हो सकती है. जब तक आप अपमान को सहते रहेंगे, लोग आपको कमजोर समझते रहेंगे और बार-बार वही करेंगे. इसलिए ज़रूरी है कि ऐसे लोगों को उनके कर्मों का उत्तर दिया जाए ताकि वे समझें कि हर कोई सहन करने वाला नहीं होता.
Chankya Quotes on Self Respect: आत्मसम्मान से समझौता न करें

चाणक्य का मानना था कि आत्मसम्मान सबसे बड़ी पूंजी है. चाहे कोई कितनी भी बड़ी पदवी पर क्यों न हो, यदि वह आपके सम्मान को ठेस पहुंचाए, तो उसका उत्तर देना आवश्यक है. लेकिन यह उत्तर बुद्धिमत्ता और समय के अनुसार होना चाहिए. बिना आवेश और गुस्से के, सही समय पर सही तरीका अपनाकर, अपमान का जवाब देना ही श्रेष्ठ है.
Chanakya Quotes on Respect: कम सम्मान चलेगा, पर अपमान नहीं

चाणक्य नीति का यह भाग भी बेहद विचारणीय है कि अगर कोई आपको पूरी इज्जत नहीं देता, तो आप थोड़ी कम इज्जत से समझौता कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई बार-बार अपमान कर रहा है, तो उसे नजरअंदाज करना आत्मघात के बराबर है. हर व्यक्ति को अपने स्वाभिमान की रक्षा करना आना चाहिए.
Chanakya Life Lessons: आज के समय में चाणक्य नीति की प्रासंगिकता
वर्तमान जीवन में चाहे वह ऑफिस हो, समाज हो या निजी जीवन – कई बार लोग चुप रहकर अपमान सहते रहते हैं. लेकिन चाणक्य की यह नीति हमें सिखाती है कि चुप्पी हर बार समाधान नहीं होती. सम्मान की रक्षा के लिए आवाज उठाना, अन्याय के खिलाफ खड़ा होना और समय पर जवाब देना ही सच्ची बुद्धिमानी है.
चाणक्य हमें यही सिखाते हैं कि “इज्जत भले ही कम मिले, लेकिन अपमान का बदला सूद समेत लिया जाना चाहिए.”
Also Read: Chanakya Niti: हर वह चीज जो जीवन में आवश्यकता से अधिक है वही जहर है- आचार्य चाणक्य
Also Read: Vastu Tips for Bedroom: किस रंग की चादर पर सोना होता है शुभ? जानें सही रंग और लाभ