खलारी. रांची स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन में झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर धरना को सफल बनाया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून में परिवर्तन कर वीबी जीरामजी बिल पारित किये जाने के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा, रांची जिला के संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने की, जबकि मंच संचालन पवन जेदिया द्वारा किया गया. धरना में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव विनोद कुमार पांडेय, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित झामुमो के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वीबी जीरामजी कानून के जरिए केंद्र सरकार देश की जनता को ठगने का काम कर रही है और इससे मजदूरों व गरीबों के अधिकारों का हनन होगा. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा थोपे जा रहे काले कानून का तीखा विरोध किया गया. बाद में रांची उपायुक्त (डीसी) को ज्ञापन सौंप कर मनरेगा कानून में किये गये बदलाव को अविलंब वापस लिए जाने की मांग की गयी. इस धरना प्रदर्शन में खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो के साथ सहसचिव मो नसीम अंसारी, निहाल करमाली, सरफराज खान, सतीश कुमार, अख्तर खान, हैदर खान, पवन उरांव, अजमुल अंसारी, सुरेंद्र चौहान सहित अन्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

