Celebrity Bride Looks: हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन उसका लुक बिल्कुल परफेक्ट और यादगार हो. अगर आप भी सोच रही हैं कि सेलेब्रिटी ब्राइड्स जैसी ग्लैमरस और रॉयल दिखें, तो जरूरत है कुछ आसान स्टाइल ट्रिक्स अपनाने की. सेलेब्रिटी ब्राइड लुक्स में हर डिटेल खास होती है – मेकअप, ज्वेलरी, आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक. इन सबका सही कॉम्बिनेशन ही देता है वो फिल्मी दुल्हन वाला परफेक्ट लुक, जो सबका ध्यान खींच ले. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिनसे आप भी अपने बड़े दिन पर दिखें बिल्कुल स्टार ब्राइड की तरह.
सेलेब्रिटी ब्राइड लुक के लिए मेकअप कैसा होना चाहिए?
सेलेब्रिटी ब्राइड्स का मेकअप हमेशा नेचुरल ग्लो और एलीगेंट फिनिश वाला होता है. बहुत हेवी बेस या ओवर शाइनी लुक से बचें. अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चुनें और हाईलाइटर का इस्तेमाल केवल जरूरी जगहों पर करें ताकि चेहरा नेचुरली दमकता दिखे.
ज्वेलरी में क्या चुनें ताकि लुक रॉयल लगे?
सेलेब्रिटी ब्राइड्स अक्सर ट्रेडिशनल और मॉडर्न ज्वेलरी का परफेक्ट मिक्स पहनती हैं. कुंदन, पोल्की या डायमंड सेट आपकी लुक में रॉयल टच जोड़ सकते हैं. ध्यान रखें कि ज्वेलरी आपके आउटफिट के रंग और नेकलाइन से मैच करे ताकि पूरा लुक बैलेंस्ड लगे.
ये भी पढ़ें: Engagement Mehndi Designs: रिंग सेरेमनी में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं, ट्राय करें ये लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स
ये भी पढ़ें: Bridal Hairstyle Ideas: शादी के दिन दुल्हन के लुक में लगाएं चार चांद, अपनाएं ये ट्रेंडी और एलिगेंट हेयरस्टाइल्स
आउटफिट का सिलेक्शन कैसे करें कि सेलेब्रिटी वाइब मिले?
आपका ब्राइडल आउटफिट आपकी पर्सनैलिटी और कम्फर्ट दोनों को रिफ्लेक्ट करे. डिजाइनर इंस्पायर्ड लहंगे या साड़ी चुनें जिनमें कलर कॉन्ट्रास्ट और डिटेलिंग खास हो. कपड़ा ऐसा लें जो कैमरा-फ्रेंडली हो और पूरे दिन आरामदायक भी लगे.
हेयरस्टाइल में क्या ट्रेंड चल रहा है सेलेब्रिटी ब्राइड्स के बीच?
इन दिनों सेलिब्रिटी ब्राइड्स एलिगेंट बन, सॉफ्ट वेव्स और फ्लोरल एक्सेसरीज वाले हेयरस्टाइल पसंद कर रही हैं. अगर आपका आउटफिट हेवी है तो सिंपल हेयरस्टाइल चुनें, ताकि लुक ओवर न लगे. फ्रेश फूलों या ज्वेल्ड पिन्स से हेयरस्टाइल में ग्रेसफुल फिनिश दें.
ये भी पढ़ें: Latest Suit Trends: नई दुल्हनों के लिए लेटेस्ट सूट ट्रेंड्स, जो शादी के बाद देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक
पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश देने के लिए क्या करें?
अपने मेकअप, ज्वेलरी, आउटफिट और हेयरस्टाइल को पहले से एक बार ट्रायल में साथ में देखकर तय करें. प्रोफेशनल फोटोशूट या वीडियो कॉल में लुक को टेस्ट करें ताकि कोई कमी न रह जाए.
ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स
ये भी पढ़ें: Engagement Outfit Ideas: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक, जानें कौन-से आउटफिट्स हैं इस सीजन के ट्रेंड में
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

