16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘साइलेंट किलर’ हो सकते हैं शरीर में दिखने वाले ये 5 मामूली लक्षण, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास वरना पछताएंगे

Body Warning Signs: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग थकान, खांसी या सीने में दर्द जैसे लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये शरीर के चेतावनी संकेत हैं, जो गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं. जानें शरीर के 5 ऐसे लक्षण जिन्हें बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Body Warning Signs: आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में लोग अक्सर अपनी सेहत को लेकर लापरवाह हो जाते हैं. ज्यादातर लोग थकान, सिरदर्द, खांसी या त्वचा पर होने वाले बदलाव को मामूली समस्या मानकर टाल देते हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी का शुरुआती संकेत होते हैं. अगर समय रहते इन संकेतों को पहचान लिया जाए और सही इलाज मिल जाए, तो बड़ी बीमारी को भी रोका जा सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो शरीर लगातार हमें ये संकेत देता है. मगर समस्या तब होती है जब लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं और बीमारी बढ़ जाती है. जानकारों के मुताबिक ऐसे पांच बड़े संकेत हैं, जिन्हें बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहिए.

लगातार थकान

कभी-कभार थकान होना सामान्य है, लेकिन अगर पर्याप्त नींद लेने के बाद भी थकान बनी रहे, तो यह थायरॉयड, डायबिटीज या दिल की बीमारी का लक्षण हो सकता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि लंबे समय तक थकान रहना शरीर में किसी गंभीर बदलाव की तरफ इशारा करता है.

Also Read: Health Tips: हमेशा रहेंगी फिट और एक्टिव! 30 की उम्र के बाद महिलाएं जरूर करवाएं ये 5 हेल्थ चेकअप्स

अचानक वजन घटना या बढ़ना

बिना वजह वजन घटना भी उतना ही खतरनाक है जितना अचानक बढ़ना. डॉक्टरों का कहना है कि वजन घटना कैंसर, डायबिटीज या टीबी जैसी बीमारियों से जुड़ा हो सकता है. वहीं तेजी से वजन बढ़ना हार्मोनल असंतुलन और थायरॉयड का संकेत हो सकता है.

सीने में दर्द या जलन

अगर बार-बार सीने में दर्द या जलन की शिकायत हो रही है, तो इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है. वहीं, कई मेडिकल रिपोर्ट्स की मानें तो यह हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है. इसके अलावा यह गैस्ट्रिक अल्सर या एसिडिटी की गंभीर समस्या की ओर भी इशारा करता है.

त्वचा पर बदलाव

त्वचा पर असामान्य धब्बे, रैशेज या तिल बनना और लंबे समय तक बने रहना भी गंभीर संकेत है. हालांकि कई स्किन के डॉक्टरों का तो यह भी कहना है कि यह स्किन कैंसर, एलर्जी या अन्य संक्रमण की निशानी भी हो सकती है. ऐसे में तुरंत जांच कराना जरूरी है.

लगातार खांसी या सांस लेने में परेशानी

अगर लंबे समय से आपको खांसी की समस्या है और यह लगातार बनी हुई है या फिर बार-बार सांस फूलता है तो यह फेफड़ों की बीमारी, टीबी या अस्थमा का लक्षण हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह फेफड़ों के कैंसर का भी शुरुआती संकेत हो सकता है. इसलिए इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें.

Also Read: Pumpkin Seeds Benefits: इस बीज के चमत्कारी फायदे जानकर, आप भी करेंगे खाने  में शामिल 

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel