Beauty Tips: आज के समय में अगर देखा जाए तो हर किसी को कोरियन ग्लास स्किन की तलाश है. हर किसी को चाहिए कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और ग्लोइंग बनी हुई रहे. इस इच्छा को पूरा करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये तरीके काम कर जाते हैं लेकिन कई बार हमारे हाथ सिर्फ निराशा ही लगती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. आज हम आपको सुबह की कुछ ऐसी स्किनकेयर रूटीन बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप एक चांद की तरह चमकदार चेहरा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
ठंडे पानी से धोएं चेहरा
अगर आप कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहते हैं तो सबसे पहले सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना चाहिए. ऐसा करने से आपका चेहरा क्लीन हो जाता है और साथ ही उसमें ग्लो भी आता है. बता दें जब आप ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और साथ ही आपकी स्किन भी ग्लोइंग लगने लगती है.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
हाइड्रेशन का रखें ख्याल
अगर आप एक ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको चेहरे को धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपके स्किन पोर्स साफ होते हैं और स्किन हाइड्रेटेड भी रहती है. टोनर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा फ्रेश भी लगती है.
फेस मसाज
अगर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी अपने चेहरे को मसाज करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. जब आप नियमित तौर पर अपने चेहरे को मसाज करते हैं तो इससे वह टाइट और ग्लोइंग बनी रहती है. अपने चेहरे को मसाज करने के लिए आप किसी फेशियल ऑइल या फिर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 5 से 10 मिनट ऐसा करने से आपको अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा.
सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
अगर आप एक ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. यह आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाकर रखने में मदद करता है.