Beauty Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी को रहती है. अपनी इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अक्सर हम महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर पार्लर जाकर फेशियल लेते हैं. कई बार ये चीजें आपकी मदद करती है लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि इनका कोई भी फायदा आपकी स्किन पर नहीं होता है. आज की आज की यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण समय से पहले दिखने लगे हैं, स्किन ढीली पड़ती जा रही है या फिर स्किन ड्राई और बेजान लगने लगी है. आज हम आपको महंगे फेशियल या फिर ट्रीटमेंट्स के बारे में नहीं बल्कि नारियल के तेल के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं. जब आप हमारे बताये तरीकों से नारियल के तेल का इस्तेमाल करेंगे तो आपको स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम्स से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं स्किन पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करने का सबसे कारगर तरीका.
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे या फिर डार्क सर्कल्स आ गए हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच नारियल के तेल में पाउच में मिलने वाली कॉफी को मिक्स कर लेना है. अब इसे आपको अपनी आंखों के नीचे लगा लेना है. इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें और बाद में नार्मल पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: क्या सच में बर्फीले पानी में चेहरा डुबोने से मिलता है ग्लो? जानें इसके फायदे और जरूरी सावधानियां
ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में
नारियल तेल का इस्तेमाल आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं. चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आपको थोड़े से नारियल तेल में चीनी मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर लेना है. अब इस स्क्रब को अपने चेहरे और नाक के किनारों में रगड़ लेना है. जब आप इसका इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करते हैं तो आपको बिना किसी दर्द के ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल सकता है.
पिग्मेंटेशन से छुटकारा
अगर आप पिग्मेंटेशन की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो भी आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. पिग्मेंटेशन की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों को जरूरत पड़ेगी. पहला नारियल का तेल और दूसरा बेकिंग सोडा. इन दोनों ही चीजों को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर उस जगह लगा लें जहां पर दाग है. इस नुस्खे को रेगुलर बेसिस पर दोहराने से आपको कुछ ही समय में फायदा दिखने लगेगा.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

