Anti Ageing Tips: हर किसी की यह चाहत होती है कि उसकी स्किन हमेशा ही जवान और खूबसूरत दिखे. आपकी इस ख्वाइश की पूरा रने के लिए अक्सर हम अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. ये सभी चीजें कई बार हमारे काम आ जाती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इनके इस्तेमाल से सिर्फ हमारे पैसे और समय ही बर्बाद होते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपनी स्किन को जवान और खूबसूरत बनाये रखने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन उन्हें ज्यादा कोई फायदा हुआ नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसी खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप हर रात सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपकी स्किन 50 की उम्र में भी 25 जितनी ही यंग और ग्लोइंग बनी रहेगी. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गुलाबजल का करें इस्तेमाल
स्किन को खूबसूरत बनाये रखने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल एक लंबे समय से किया जाता रहा है. इसकी बात करें तो यह एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है और साथ ही स्किन के पीएच लेवल्स को भी मेंटेन करके रखने में मदद करता है. जब आप रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन में मौजूद पोर्स टाइट होते हैं और साथ ही आपकी स्किन में मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.
मॉइस्चर के लिए ग्लिसरीन
अगर आप ग्लिसरीन के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. जब आप रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है और साथ ही सॉफ्ट भी बनती है. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखनी शुरू हुई हैं या फिर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो आपको इसका इस्तेमाल चेहरे पर जरूर करना चाहिए.
विटामिन-ई ऑइल का इस्तेमाल
विटामिन-ई ऑइल के फायदों के बारे में हमें आपको शायद ही बताने की जरूरत है. आपकी स्किन के लिए यह भी एक तरह से मॉइस्चराइजर की ही तरह काम करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपको स्किन ग्लोइंग बनती है और साथ ही चेहरे पर दिखाई देने वाले रिंकल्स भी कम होते हैं.
जोजोबा ऑइल के फायदे अनेक
जोजोबा ऑइल के फायदों के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपकी स्किन मॉइस्चराइज होती है और साथ ही रिंकल्स भी खत्म होते हैं.
इन सभी चीजों से तैयार कर सकते हैं फेस मास्क
अगर आप चाहें तो इन सभी चीजों को साथ में मिक्स करके एक फेस मास्क भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको कांच की एक साफ बोतल ले लेनी है और उसमें एक चम्मच विटामिन-ई ऑइल और एक चम्मच ग्लिसरीन और जोजोबा ऑइल डाल देना है. ये सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसके बाद इस बोतल में 100 एमएल गुलाबजल मिला देना है. इन सभी चीजों को मिक्स करके एक साफ और ठंडी जगह पर रख देना है. जब आप रात को फेसवाश करके सोने जाएं तो सोने से पहले अपने चेहरे पर इसे लगाकर करीबन 3 मिनट तक मसाज करें.
यह भी पढ़ें: Anti Ageing Tips: 40 की उम्र में भी पाएं 25 जैसी जवां त्वचा! अपनाएं ये आसान टिप्स और बदल लें अपना पूरा लुक

