Beauty Tips: हर किसी की यह ख्वाइश होती है कि उनकी स्किन सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि ग्लोइंग भी हो. ऐसा इसलिए क्योंकि स्किन से जुड़ी जब हमें कोई भी प्रॉब्लम होती है तो इसका सीधा असर हमारे कॉन्फिडेंस पर पड़ता है. जब हमें स्किन से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम होती है तो हम उससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और नुस्खों को अपनाते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स हमें प्रॉब्लम्स से कुछ समय के लिए छुटकारा दिला तो सकते हैं लेकिन कई बार इनका कोई भी फायदा हमें होता नहीं है बल्कि इनके इस्तेमाल से सिर्फ हमारे पैसों की और समय की ही बर्बादी होती है. आपके पैसे और समय की बर्बादी न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप किचन में मौजूद कॉफी के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप इन फेस पैक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई तरह की प्रॉब्लम्स से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए इन फेस पैक्स और इन्हें किस तरह से इस्तेमाल करना है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
चेहरे पर करें कॉफी और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
अगर आपका चेहरा अक्सर लाल दिखता है या फिर उसमें पिंपल्स निकल आते हैं तो आपको कॉफी के साथ एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करके एक फेस पैक तैयार कर लेना है. जब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ देना है. जब आप रेगुलर बेसिस पर इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं अपने चेहरे पर तो डेड स्किन सेल्स क्लियर होते हैं और साथ ही स्किन में मौजूद हर डस्ट और डर्ट क्लीन हो जाता है. जब आपकी स्किन क्लीन होती है तो आपके चेहरे पर पिंपल्स निकलना भी कम हो जाते हैं.
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कॉफी और बेसन का इस्तेमाल
अगर लगातार धूप में रहने की वजह से आपकी स्किन टैन हो गयी है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी के साथ बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको थोड़ा सा पानी लेकर उसमें कॉफी और बेसन डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. लास्ट में आपको अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लेना है. नियमित तौर पर इसके इस्तेमाल से आपको टैनिंग की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है.
स्किन को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज्ड बनाने के लिए
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो दूध और कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल आपके लिए सबसे फायदेमंद है. इसके लिए आपको दो चम्मच दूध में जरूरत के अनुसार कॉफी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. इस फेस को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ देना है. जब आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपकी स्किन मॉइस्चराइज्ड रहती है और ग्लो करने लगती है.
यह भी पढ़ें: Anti Ageing Tips: 40 की उम्र में भी पाएं 25 जैसी जवां त्वचा! अपनाएं ये आसान टिप्स और बदल लें अपना पूरा लुक

