Beauty Tips: हर किसी की यह चाहत रहती है कि उसकी स्किन हमेशा ही ग्लोइंग और खूबसूरत बनी रहे. आपकी इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अक्सर हम मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट्स का और घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं घरेलु नुस्खों में से एक है बर्फ वाले पानी में चेहरा डुबोना. आज के समय में चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए उसे बर्फ वाले पानी में डुबोना एक ट्रेंड की तरह बन गया है जिसे काफी लोग फॉलो करने लगे हैं. आज की यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है जो इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वाकई चेहरे को बर्फ वाले पानी में डुबोना फायदेमंद है? और अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
क्या चेहरे को बर्फीले पानी में डुबोना है फायदेमंद?
स्किनकेयर एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो बर्फीले पानी में चेहरे को डुबोना काफी हद तक फायदेमंद ही होता है. जब आप बर्फीले पानी में चेहरे को डुबोते हैं तो आपकी स्किन फ्रेश लगने लगती है और साथ ही अगर चेहरे पर पफीनेस है तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है. जब आप बर्फीले पानी में आपने चेहरे को डुबोते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिस वजह से स्किन ग्लोइंग बनती है. चलिए अब जानते हैं कि चेहरे को बर्फीले पानी में डुबोते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
बहुत देर तक पानी में डुबोये चेहरा
स्किनकेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप चेहरे को पानी में डुबोते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप ज्यादा देर तक ऐसा न करें. ज्यादा देर तक चेहरे को बर्फीले पानी में डुबोकर रखने से आपकी स्किन को फायदा नहीं होता बल्कि यह आपकी स्किन को ड्राई बनाता है और कई बार स्किन पर लाल धब्बे भी दिखने लगते हैं. अगर आप बर्फीले पानी में चेहरे को डुबो ही रहे हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा 15 सेकंड तक ही डुबोकर रखें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: इन 3 होममेड ड्रिंक्स से स्किन बनेगी ग्लोइंग, बिना पैसे खर्च किये सेहत को भी होंगे जबरदस्त फायदे!
सेंसिटिव और एक्ने वाली स्किन पर न करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो आपको कभी भी एक्टिव एक्ने और सेंसिटिव स्किन को बर्फीले पानी में नहीं डुबोना चाहिए. अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने या फिर लाल दाने और रैशेज हैं तो बर्फीले पानी में उसे डुबोने से आपको चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बर्फीले पानी की जगह पर आपको ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करना
अक्सर हम ये गलती करते हैं कि चेहरे को बर्फीले पानी में डुबोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी स्किन बुरी तरह से ड्राई हो जाती है. बर्फीले पानी में चेहरे को डुबोने के बाद याद से एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.

