Beautiful Mehndi Design: महिलाओं को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है. चाहे त्योहार हो या शादी का सीजन हर लड़की और महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. हाथों पर रचे सुंदर-सुंदर मेहंदी डिजाइन महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं और उनके मन को भी खुश कर देते हैं. खासकर शादी-विवाह के मौकों पर मेहंदी की रस्म का अपना अलग ही मजा होता है, जहां हर दुल्हन और उनकी सहेलियां तरह-तरह के आकर्षक डिजाइनों से अपना हाथ सजाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन के कुछ आइडियाज जिसे आप अपने हाथों में लगा सकती हैं.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन | Arabic Mehndi Design

अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपने बोल्ड पैटर्न, खाली स्पेस और आकर्षक बेलों के लिए हर महिलाओं की पहली पसंद होती हैं. ये सुंदर डिजाइन देखने में बहुत स्टाइलिश और मॉडर्न लगती है.
ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन | Beautiful Mehndi Design

हर महिलाएं चाहती हैं कि उनके हाथों में सुंदर मेहंदी लगे, ऐसे में अगर आप भी ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन खोज रही है तो इस तरह की डिजाइन को अपने लिस्ट में रख सकती हैं. ये लड़कियों से लेकर महिलाओं तक सभी के हाथों में खूब जाचेगें.
रोज मेहंदी डिजाइन | Rose Mehndi Design

रोज मेहंदी डिजाइन में गुलाब के फूल का खूबसूरत पैटर्न बनाया जाता है, जो हाथों में रचने के बाद बहुत खूबसूरत लगता है.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन | Back Hand Mehndi Design

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन हाथों के पीछे की सुंदरता को निखारती हैं. ये डिजाइन सिंपल से लेकर हैवी तक हो सकती है और हर मौके पर हाथों की शोभा बढ़ाती हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
यह भी पढ़ें: Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें

