Baby Girl Names: बेटी का नाम रखना हर माता-पिता के लिए सबसे खास पल होता है. क्योंकि नाम सिर्फ एक पहचान नहीं बल्कि जीवनभर साथ चलने वाली एक मीठी धुन है. हर कोई चाहता है कि उनकी नन्ही परी का नाम ऐसा हो जो सुनते ही दिल को छू जाए और जिसके अर्थ में सुंदरता, स्नेह और शुभता झलके. अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए एक अनोखा, अर्थपूर्ण और आकर्षक नाम तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां मिलेंगे ऐसे नाम जो हर दिल को भा जाएं और आपकी बेटी की पहचान को बनाए खास.
बेटी के लिए कौन से नाम खूबसूरत और अर्थपूर्ण हैं?
आन्या (Anya) – दया करने वाली, कृपालु
मायरा (Myra) – बहुत प्यारी, अनमोल
अन्वी (Anvi) – देवी लक्ष्मी
कियारा (Kiara) – उज्ज्वल, शुद्ध
आर्या (Aarya) – कुलीन, आदर्श
सान्वी (Saanvi) – देवी लक्ष्मी, ज्ञान देने वाली
इरा (Ira) – पृथ्वी, सरस्वती देवी
मिष्का (Mishka) – प्यार का तोहफा
तारा (Tara) – सितारा, रोशनी
दिव्या (Divya) – पवित्र, सुंदर
नैना (Naina) – आंखें, सुंदर दृष्टि
रिद्धि (Riddhi) – सफलता, समृद्धि
चार्वी (Charvi) – सुंदर, मनमोहक
नायरा (Naira) – चमक, उजाला
तन्वी (Tanvi) – कोमल, सुंदर
अवनी (Avni) – पृथ्वी, जीवन देने वाली
वेदिका (Vedika) – पवित्र स्थान, ज्ञान का स्रोत
सिया (Siya) – माता सीता, पवित्रता की प्रतीक
लावण्या (Lavanya) – सुंदरता, आकर्षण
मधुरा (Madhura) – मीठी, प्यारी आवाज वाली
ये भी पढ़ें: Hindu Baby Boy Names: बेटे का नाम हो खास और मंगलकारी, जानें सुंदर अर्थ वाले शुभ नाम
ये भी पढ़ें: Modern Baby Names: अपने बच्चे के लिए चुनें खूबूसरत अर्थ वाला मॉडर्न नाम, यहां देखें मीनिंग के साथ लिस्ट
ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: आपकी नन्ही परी के लिए चुनें सबसे खूबसूरत और ट्रेंडिंग नाम, जो हर किसी का दिल जीत लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

