Balloon Decoration Ideas: किसी भी पार्टी या खास अवसर पर खूबसूरत सजावट उसे और भी यादगार बना देता है. कम बजट में जब डेकोरेशन की बात आती है तब बैलून डेकोरेशन एक अच्छा ऑप्शन है. बर्थडे से लेकर सालगिरह पार्टी तक में बैलून डेकोरेशन किया जाता है. गुब्बारों से की गई सजावट माहौल को खास बना देती है. अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन है और आप बैलून से सजावट करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में कुछ आइडियाज के बारे में जान सकते हैं.
बैलून आर्च डेकोरेशन

बैलून आर्च डेकोरेशन पार्टी और खास फंक्शन की सजावट में बहुत पॉपुलर है. बैलून आर्च किसी भी जगह को खास लुक दे देता है. इसे आप पार्टी के एंट्रेंस पर लगाकर मेहमानों का शानदार स्वागत कर सकते हैं या फिर स्टेज और केक टेबल के पीछे लगा सकते हैं.
सीलिंग और वॉल डेकोरेशन

आप रूम की सीलिंग या दीवार पर बैलून लगाकर खूबसूरती से डेकोरेट कर सकते हैं. अलग-अलग रंग, साइज और शेप के बैलून को एक साथ लगाकर आप शानदार बैलून वॉल डेकोरेशन तैयार कर सकते हैं. बैलून के साथ लाइट्स या रिबन लगाकर आप डेकोरेशन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.
थीम बेस्ड बैलून डेकोरेशन

आप मौके के हिसाब से बैलून डेकोरेशन कर सकते हैं. आप बच्चों के जन्मदिन के लिए रंग-बिरंगे बैलून का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनिवर्सरी पार्टी में आप रेड, व्हाइट या पिंक रंग के बैलून का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉकटेल पार्टी में गोल्डन, सिल्वर या पेस्टल कलर थीम बैलून डेकोरेशन काफी एलिगेंट लुक देता है.

फ्लोर बैलून डेकोरेशन

फ्लोर पर रखे गुब्बारे पार्टी की सजावट को खूबसूरत लुक देते हैं. फ्लोर बैलून डेकोरेशन के लिए आप अलग-अलग साइज और शेप के गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए ये आइडिया काफी अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें– Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें– Home Decor Ideas: घर को दें नया और स्टाइलिश लुक, घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए डेकोरेशन आइडियाज

