ePaper

Beautiful Baby Girl Names: बेबी गर्ल के लिए चुनें ब्यूटीफुल नाम, देखें पूरी लिस्ट और उनके अर्थ 

24 Oct, 2025 11:25 am
विज्ञापन
Beautiful Baby Girl Names

Beautiful Baby Girl Names (AI image)

Beautiful Baby Girl Names: नन्ही सी परी के लिए रखना चाहते हैं सबसे प्यारा नाम तो यहां देखें बेबी गर्ल के लिए ब्यूटीफुल नामों की लिस्ट.

विज्ञापन

Beautiful Baby Girl Names: क्या आपके घर में नन्ही-सी परी का जन्म हुआ है? और आप अपनी छोटी-सी जान के लिए सुंदर और सबसे प्यारे अर्थ वाले नाम की तलाश में है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेस्ट है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम खास, सुंदर और अच्छा मतलब वाला हो. एक अच्छा नाम उनकी पहचान के साथ-साथ उनके करियर में भी अच्छी खुशियां लाता है. आज हम आपके लिए कुछ प्यारे, यूनिक और आसान बेबी गर्ल नेम की लिस्ट लेकर आए है, जो सुनने में भी अच्छे हैं और अर्थ में भी खास हैं. इस लिस्ट में आपको पुराने और नए दोनों तरह के नाम मिलेंगे, जो आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं. 

ब्यूटीफुल बेबी गर्ल नेम हिंदी में (Beautiful Baby Girl Names In Hindi)

  • आलिया (Alia) – जो बहुत महान हो. 
  • कृति (Kriti) – इस नाम का अर्थ अद्भुत रचना या कला से जुड़ा होता है. 
  • मेहर (Mehar) – जो लड़की दया और करुणा से भरी हो. 
  • आद्या (Adya) – “शुरुआत की देवी” या “प्राचीन”, जो कभी खत्म न होने वाली शक्ति का प्रतीक हो. 
  • अन्विका (Anvika) – इस नाम का अर्थ जिसका मार्ग सीधा और सही है. 
  • इशिका (Ishika) – जो अपने लक्ष्य पर सीधा निशाना लगाने वाली हो. 
  • कायरा (Kayra) – कृपा और दिव्यता वाली लड़की. 
  • तारिका (Tarika) – इस नाम का मतलब चमकता हुआ तारा होता है. 

बेबी नेम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें- Baby Names: नेचर-टच के साथ बच्चों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट 

बेबी गर्ल के लिए सुंदर नाम और उनके अर्थ (Beautiful Baby Girl Names with Meanings)

  • वियाना (Viana) – इस नाम का अर्थ खुशियों और जीवन में शक्ति से भरी होता है. 
  • सांवी (Saanvi) – पवित्र, देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ सुंदर नाम. 
  • नायरा (Nayra) – महान और नेतृत्व वाली लड़की. 
  • ध्रिया (Dhriya) – जो बहुत साहसी और धैर्यशील हो. 
  • मिशिका (Mishika) – जो लड़की बहुत सुंदर और प्यारी हो. 
  • अनाया (Anaya) – देखभाल करने वाली या जो बहुत निराली हो. 
  • यामिका (Yamika) – इस नाम का अर्थ रात की रानी / रात का प्रकाश होता है.

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें