Balcony Decoration Tips: हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है घर बनाने की और उसे सजाने की. आजकल अधिकांश घरों में ओपन स्पेस की जगह बालकनी होती है. आप रोजाना काम कर के जब थक जाते हैं तो अपने आप को रिचार्ज करने के लिए ऐसे ही किसी जगह की तलाश में रहते हैं. बालकनी को आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है जहां पर आप अपना समय गुजार सकते हैं और सुबह या फिर शाम की चाय का मजा ले सकते हैं. अगर बालकनी अच्छे से सजाते हैं तो इससे आपके घर का पूरा लुक ही चेंज हो जाता है. आप इन तरीकों से बालकनी को डेकोरेट कर सकते हैं.
हल्की रोशनी लाइट से सजाएं
अपने बालकनी को आप गोल्डन फेरी लाइट से सजा सकते हैं. शाम के समय में ये बहुत ही सुंदर लुक देता है. गोल्डन लाइट ज्यादा चमकदार नहीं होती है और आप इस जगह पर शाम के समय में अच्छा फील भी करेंगे. आप इसे लैम्प से भी सजा सकते हैं और अगर आप क्रिएटिव हैं तो घर पर ही लैन्टर्न तैयार कर लाइट लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bedroom Color Ideas: बेडरूम को दें नया और मॉडर्न कलर, पेंट करें इन रंगों से
इन चीजों की मदद से पाएं बेहतरीन लुक
अगर आप भी अपने बालकनी को नया लुक देना चाहते हैं तो आप फर्नीचर लगा सकते हैं. दो चेयर और एक छोटा सा सेंटर टेबल आपके बालकनी के लुक को एक स्टेप आगे बढ़ा सकते हैं. आप बैठने का स्पेस भी रेडी कर सकते हैं और इसे पर्दे और कुशन से सजा सकते हैं. आप झूला का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. झूला बालकनी के लुक को और भी बेहतरीन बना देगा.
पौधों का करें यूज
पौधों और फूलों से किसी भी जगह की रौनक बढ़ जाती है. बालकनी को डेकोरेट करने के लिए आप छोटे गमलों में ऐसे प्लांट लगाएं जिनमें अधिक फूल आते हैं. प्लांट्स के बीच में समय गुजार कर आपका भी मन प्रसन्न रहेगा.
बालकनी फ्लोर
अगर आप बालकनी के फ्लोर को सजाने की सोच रहे हैं तो आप कार्पेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहे तो सिंपल कार्पेट, मॉडर्न डिजाइन के कार्पेट, ग्रास कार्पेट या फिर सुंदर कढ़ाई वाले कार्पेट का भी यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Living Room Tips: लिविंग रूम को लग्जरी लुक देने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कम खर्चे में दें शानदार लुक