Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आय हैं. आप अपनी बेटी के लिए इस लिस्ट में से कोई सा भी एक प्यारा और मनमोहक नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम जितने खूबसूरत हैं उतने ही जबरदस्त इनके अर्थ भी हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
आपकी बेटी के लिए मनमोहक नाम
- एवा: इस नाम का अर्थ होता है जिंदगी.
- आर्ना: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
- आद्विका: इस नाम का अर्थ होता है दुनिया.
- भावना: इस नाम का अर्थ होता है पवित्रता.
- भुवि: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का भेजा हुआ दूत.
- चार्वी: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर.
- छाया: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिबिम्ब.
- दारिका: इस नाम का अर्थ होता है युवती.
- धृति: इस नाम का अर्थ होता है साहस.
- ईला: इस नाम का अर्थ होता है धरती.
- इवा: इस नाम का अर्थ होता है जिंदगी.
- गार्गी: इस नाम का अर्थ होता है शिक्षित महिला.
- गंगिका: इस नाम का अर्थ होता है नदी.
- गनिका: इस नाम का अर्थ होता है एक फूल.
- हर्षिका: इस नाम का अर्थ होता है हंसी.
- हर्षि: इस नाम का अर्थ होता है हंसमुख.
- इजाया: इस नाम का अर्थ होता है त्याग.
- इना: इस नाम का अर्थ होता है शुद्ध.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम